बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता
संसद में तैयार हो कानून, बनाया जाए आयोग
भ्रष्टाचार मुक्त भारत की मुहिम छेड़ेंगे स्वामी अंश चैतन्य महाराज
बिजनौर। आदि शक्ति कामाख्या शक्ति पीठ महात्मा विदुर कुटी धाम के संस्थापक संचालक, राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू युवा सेना, प्रदेश अध्यक्ष संत सुरक्षा मिशन एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने कहा कि भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है।

आप सभी लोगों के सहयोग से ही यह भ्रष्टाचार मुक्त भारत हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी के ऊपर 10 से 15 शिकायत हैं ,या दर्ज हो जाएं, उसको सरकार तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दे। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और भ्रष्टाचार से मुक्ति भी मिलेगी। भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है। सब लोग सहयोग करें और अपने-अपने क्षेत्र के विधायकों और सांसदों से इस बात की मांग करें कि संसद में यह कानून पास हो कि जिस भी अधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार से संबंधित 10 से 15 शिकायत दर्ज हो जाएं, उसे तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को लेकर वह राष्ट्रपति महोदय से मिलने के लिए समय लेंगे। राष्ट्रपति जी से मिलकर उनसे आग्रह करेंगे और ज्ञापन देंगे। एक आयोग तैयार हो, जिसमें आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करवा सके और अपने शिकायत में सबूत दे सके।
Leave a comment