newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चौधरी विजेंदर सिंह ने हर दरवाजे तक पहुंचा दिया चुनाव प्रचार अभियान

आम आदमी पार्टी से पूर्व मेजर कैप्टन जोगेंद्र सिंह बीएसपी में शामिल

बिजनौर/मवाना। लोकसभा चुनाव का पहला चरण जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे बसपा के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चौधरी विजेंदर सिंह ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को हर दरवाजे तक पहुंचा दिया है।

आज इसी कड़ी में चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं व बसपा पदाधिकारियों के साथ मवाना विधानसभा क्षेत्र स्थित चुनाव कार्यालय में समीक्षा बैठक की और चुनावी तैयारीयों का जायजा लिया। उसके बाद वे बिजनौर विधानसभा पहुंचे जहां, लगभग दर्जन भर गांवों का दौरा किया और लोगों को जागरूक करते हुए वोट की अपील की।चौधरी विजेंदर सिंह किसानों द्वारा दिए जाने वाले टैक्स का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि टैक्स देते तो हैं किसान लेकिन उन्हें लेकर दिल्ली नहीं जा सकते तो क्यों नहीं डबल इंजन की सरकार पिछले 10 साल का सारा टैक्स का पैसा वापस कर दे!
उन्होंने आगे कहा की जो सुगमता शहरों में गाड़ी के लोन पर होती है, वही किसानों के ट्रेक्टर लेने पर क्यों नहीं! जहां भी चौधरी विजेंदर सिंह गए वहीं उनका भव्य स्वागत हुआ। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जोश में दिखे।

चौधरी विजेंदर सिंह किसानों द्वारा दिए जाने वाले टैक्स का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि टैक्स देते तो हैं किसान लेकिन उन्हें लेकर दिल्ली नहीं जा सकते तो क्यों नहीं डबल इंजन की सरकार पिछले 10 साल का सारा टैक्स का पैसा वापस कर दे!

उन्होंने आगे कहा की जो सुगमता शहरों में गाड़ी के लोन पर होती है, वही किसानों के ट्रेक्टर लेने पर क्यों नहीं! जहां भी चौधरी विजेंदर सिंह गए वहीं उनका भव्य स्वागत हुआ। सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी जोश में दिखे।

इससे पहले मवाना स्थित बसपा चुनाव कार्यालय पर आम आदमी पार्टी से पूर्व मेजर कैप्टन जोगेंद्र सिंह पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने चौधरी विजेंदर सिंह को मजबूती से चुनाव लड़ाने का संकल्प किया।

Posted in , ,

Leave a comment