newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

किसानों तक पहुंचती रहेगी किसान सम्मान निधि: नायब सिंह सैनी

चंदन चौहान के समर्थन में बिजनौर पहुंचे हरियाणा के सीएम और आरएलडी अध्यक्ष

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न पर विपक्ष के पेट में हुआ दर्द: नायब सिंह सैनी

बिजनौर। लोकसभा सीट बिजनौर से राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चन्दन चौहान के समर्थन में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी व अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जनता से वोटों की अपील की।

नुमाइश ग्राउंड में आयोजित जनसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भारत माता की जयकारे के साथ अपनी बात शुरू की। उन्होंने कहा कि आरएलडी और बीजेपी ने चंदन चौहान को आपके बीच में उम्मीदवार बनाकर भेजा है, उनको जिताने का काम करें। अबकी बार बीजेपी आरएलडी के गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान को भारी मतों से विजयी बनाना है। आरएलडी प्रत्याशी चंदन चौहान को 19 अप्रैल को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए नल का बटन दबाकर वोट देने का काम करें।

उन्होंने उपस्थित लोगों और बिजनौर की धरती को नमन करते हुए राम मंदिर बनने पर सभी को बधाई दी। कहा कि भारत का नाम जिसने पूरी दुनिया में रौशन किया है, उनका नाम नरेंद्र मोदी है। जब नरेंद्र मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा था। इन दस वर्षो के अंदर नरेंद्र मोदी ने गरीबी हटाने का काम किया है। साल 2015~16 की बात है जब मैं मंत्री था लोगों ने मुझे पकड़ लिया कहा गुंडागर्दी खत्म कर दीजिए। मैंने कहा फूल पर मोहर लगा दो, गुंडागर्दी खत्म हो जाएगी। आयुष्मान कार्ड बनाकर मोदी सरकार ने गरीब का फायदा किया। विपक्षी गठबंधन ने देश को बदनाम करने का काम किया है। धारा 370 की बात हो या विकास की बात हो, देश ऊंचाइयों को छू रहा है।

हरियाणा के सीएम ने कहा कि एक संकल्प लेकर आपके बीच में आया हूं कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी ने संकल्प लिया है कि किसान सम्मान निधि किसानों तक पहुंचती रहेगी। आप एक एक वोट बिजनौर के उम्मीदवार चंदन चौहान को दे दो। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमेशा इस फिराक में रहते हैं कि वह कैसे जीतें और फिर से एक बार उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी का आलम हो। 

अखिलेश को दिखाएंगे शतरंज की ढाई चाल

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अखिलेश के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश ने मेरी कीमत 1 रुपया लगाई है; अखलेश जी मैं आपको शतरंज की ढाई चाल से एक बार फिर से शिकस्त देने का काम करूंगा।

Posted in , ,

Leave a comment