बसपा प्रत्याशी बोले, बिजनौर की दशा और दिशा बदलने के लिए आया हूं
संविधान नहीं बदलने देंगे: चौ. विजेन्द्र सिंह
बिजनौर। बाबा साहब ने शोषित वंचित पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग के लिए समानता के अधिकार का प्रावधान किया और इस वर्ग को उनके अधिकार दिलवाए। आज के समय में संविधान को बदलने के प्रयास किया जा रहे हैं जिनको बहन मायावती जी के नेतृत्व में ऐसा कभी हम होने नहीं देंगे। यह बात बिजनौर लोक सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौ. विजेन्द्र सिंह ने अंबेडकर जयंती पर कही।

चौधरी विजेंद्र ने कहा कि बहन मायावती जी की सरकार में जैसा सुशासन था, वह आज कहीं भी नहीं दिख रहा आज उत्तर प्रदेश में कोई सर्व समाज को साथ लेने वाला नहीं है, सर्व समाज की एकमात्र नेता बहन मायावती जी हैं। उन्होंने अपना पूरा जीवन कमजोर तबके के कल्याण में लगा दिया। जब बसपा की सरकार थी, तो समाज के हर वर्ग को न्याय मिलता था लेकिन आज हमारे पास यह चुनौती है कि समाज का एक वर्ग अभी भी अपने अधिकारों की अपने अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है। अल्पसंख्यक पिछड़ा अति पिछड़ा दलित और कमजोर समाज इस चुनौती का सामना कर रहा है। हमें मिलकर इस लड़ाई को साथ लड़ना है।

चौधरी विजेंद्र सिंह ने कहा कि मैं बिजनौर की दशा और दिशा बदलने के लिए आया हूं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यदि आप लोगों ने मुझे चुना तो मैं बिजनौर के विकास के सर्वांगीण प्रयास करूंगा और आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं एक-एक गांव के एक-एक व्यक्ति की संसद में आवाज बनेगा। उन्होंने अपील की कि आप निर्भय होकर मतदान करें और ऐसे व्यक्ति को चुनें जो आपकी हर समस्या के लिए सड़क पर संघर्ष कर सके यदि आपने मुझे चुना तो मैं यह भरोसा दिलाता हूं कि मैं हमेशा आपके बीच रहूंगा।
Leave a comment