newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पदोन्नति में आरक्षण संशोधन विधेयक की प्रतियां सपा ने फाड़ी: मायावती

बीएसपी सुप्रीमो ने गन्ना किसानों को भरमाया

बीजेपी के राज में मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यकों की बुरी हालत: मायावती

बिजनौर में मायावती के निशाने पर रहे भाजपा सपा

बिजनौर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान से पहले बिजनौर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सहित विपक्षी दलों को निशाने पर रखा। बिजनौर सीट से पार्टी प्रत्याशी चौधरी विजेंदर सिंह और नगीना प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब वह राज्यसभा सांसद थीं तो पदोन्नति में आरक्षण के लिए संशोधन विधेयक लाया गया। सपा ने इसका विरोध किया और इस बिल को पास नहीं होने दिया। इसकी कॉपी तक फाड़ दी। इस समाजवादी पार्टी को हराने की जिम्मेदारी आपकी है। कांग्रेस, भाजपा या किसी भी दल के साथ गठबंधन न कर बीएसपी अकेले अपने बलबूते यह लोकसभा चुनाव लड़ रही है। बीजेपी और उसके सहयोगी दल केंद्र व काफी राज्यों में काबिज हैं। अपनी जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण और द्वेषपूर्ण नीतियों के कारण बीजेपी फिर आसानी से सत्ता में आने वाली नहीं है। बीजेपी के राज में मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यकों की बुरी हालत है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस बार के चुनाव में जुमलेबाजी, नाटकबाजी और गारंटी काम आने वाली नहीं है। सरकार ने गरीबों और मेहनत करने वाले लोगों के लिए अच्छे दिन के वायदे किए थे, कागजी गारंटी का जमीनी हकीकत में एक चौथाई हिस्सा भी पूरा नहीं हुआ है। भाजपा पूंजीपतियों को अधिक मालामाल करने और उन्हें बचाने में लगी है। भाजपा ने भी कांग्रेस की तरह जांच एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है। बीएसपी सुप्रीमो ने गन्ना किसानों को भरमाते हुए कहा कि जब जब हमारी पार्टी की सरकार रही, किसान भाइयों के हितों का ध्यान रखा। उनकी फसल गन्ना का भुगतान पिछली और वर्तमान सरकार से ज्यादा दिया। सभा में भीड़ जमकर उमड़ी।

नगीना (सुरक्षित) लोकसभा सीट:

नगीना (सुरक्षित) लोकसभा सीट से बसपा के सुरेन्द्र पाल चुनाव मैदान में हैं। सपा-कांग्रेस अलायंस की तरफ से भूतपूर्व जज मनोज कुमार उम्मीदवार हैं। वहीं भीम आर्मी चीफ खुद चंद्रशेखर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बीजेपी से ओम कुमार को प्रत्याशी हैं।

जमकर नाची महिला कार्यकर्ता

Posted in , ,

Leave a comment