newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

22 से 24 अप्रैल 2024 तक त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

श्री राम चरित मानस अखण्ड रामायण पाठ, स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन, विशाल शोभा यात्रा की तैयारी

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री बाला जी मंदिर स्थापना दिवस

बिजनौर। श्री बाला जी मंदिर स्थापना दिवस पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22 से 24 अप्रैल 2024 तक किया जा रहा है। इस अवसर पर श्री राम चरित मानस अखण्ड रामायण पाठ के साथ ही स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन होंगे एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। यही नहीं 151 किलो के एक लड्डू का भोग लगा कर प्रशाद के रूप में वितरित किया जायेगा।

भक्तों की आस्था के मुख्य कार्यक्रम श्री बाला जी जन्मोत्सव की शहरवासियों को बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है। संस्थापक संरक्षक पीठाधीश्वर गुरु जी श्री श्री 108 अजय दास जी महाराज की प्रेरणा से दिनांक 22 अप्रैल 2024 से दिनांक 24 अप्रैल 2024 तक बिजनौर के साहित्य विहार नजीबाबाद रोड स्थित श्री बाला जी मंदिर प्रांगण में स्थापना दिवस पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गयी है। दिनांक 22 अप्रैल को श्री राम चरित मानस अखण्ड रामायण पाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। साथ ही श्री बालाजी महाराज के स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन होंगे। दिनांक 23 अप्रैल को प्रात: 09 बजे से विशाल शोभा यात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होगी, जिसमें मुख्य आकर्षण श्री बाला जी महाराज का डोला व भगवान राम लला की भव्य झांकी होगी। सांय 07 बजे 151 किलो के एक लड्डू का भोग लगाने के साथ ही प्रशाद के रूप में वितरण किया जायेगा। दिनांक 24 अप्रैल को प्रातः 09 बजे संकट मोचन यज्ञ व 11 बजे से विशाल भण्डारा प्रारम्भ होगा। श्री बालाजी सेवा समिति ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि कार्यक्रम में पधार कर धर्म लाभ उठाएं व समारोह की शोभा बढ़ाएं।

Posted in , ,

Leave a comment