newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में एसपी ने काफिले को दिखाई हरी झंडी

सातवें चरण का 01 जून को होना है मतदान

बिजनौर पुलिस चुनाव कराने महाराजगंज रवाना

बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की ड्यूटी हेतु जनपद बिजनौर की पुलिस फोर्स गैर जनपद रवाना हो गई। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रविवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में हरी झंडी दिखाई। बिजनौर के 810 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी महाराजगंज में लगाई गई है।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की ड्यूटी हेतु गैर जनपद जाने वाले पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि 810 पुलिस कर्मी अर्थात बिजनौर का एक तिहाई पुलिस फोर्स जनपद महाराजगंज में चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए जा रहा है।

मतगणना 04 जून को होनी है अतः 03 तारीख को ब्रीफिंग की जाएगी। इसलिए शाम तक बिजनौर पहुंच जाएं। ईवीएम की मतगणना जल्दी हो जाती है, फिर भी सतर्कता बरतना जरूरी है, ताकि कोई जुलूस न निकाले और लड़ाई झगड़ा न करे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के आखिरी एवं सातवें चरण का मतदान 01 जून को होगा। इस दिन महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), घोसी , सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौसी, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (एससी) कुल 13 सीट पर मतदान होना है।

एसपी ने बिजनौर में सकुशल चुनाव कराने के लिए सभी की प्रशंसा करते हुए आशा जताई कि जिस तरह आप लोगों ने बिजनौर और प्रदेश पुलिस का नाम रौशन किया वैसे ही में वहां भी करेंगे।

बाद में उन्होंने वाहनों के काफिले को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment