newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिहार और झारखंड से तस्कर ले जाते हैं हिमाचल प्रदेश

चांदपुर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने किया नेटवर्क का भंडाफोड़

प्याज व बन्दगोभी के बोरों के बीच छिपा कर डोडा की तस्करी 

बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने बिहार से तस्करी कर हिमाचल प्रदेश ले जाया जा रहा 380 किलो डोडा चूर्ण बरामद किया है। करीब 15 लाख रुपए कीमत के इस माल के साथ 03 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। प्याज व बन्दगोभी के बोरों के बीच 08 बोरों में छिपाकर रखा उक्त नशीला पदार्थ एक ट्रक में लदा हुआ था। पकड़े गए तीनों आरोपी शिमला के रहने वाले हैं और लम्बे अरसे से नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त बताए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों के निर्माण/विक्रय/परिवहन आदि करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना चाँदपुर पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ट्रक रजि0सं0 HP63B3755 को चैक किया गया। ट्रक से 19 बोरे प्याज व 13 बोरे बन्दगोभी की आड़ में रखे प्लास्टिक के 08 बोरों में भरा डोडा चूर्ण कुल 380 कि०ग्रा० (अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए) सहित 03 अभियुक्त इरफान पुत्र सुलेमान, अब्दुल वारी उर्फ रहमान पुत्र लियाकत अली एवं महबूब पुत्र नूर अहमद निवासीगण ग्राम तरसानू थाना नेरूआ जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 03 मोबाइल फोन, 38000/- रुपए भी बरामद हुए। इस सम्बन्ध में थाना चाँदपुर पर आईपीसी की धारा 183/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।

पूछताछ में उगल डाली कहानी

पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वह लोग डोडा आदि नशीले पदार्थों को बिहार, झारखण्ड से लाकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेच देते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा हो जाता है। वह लोग शराब की तस्करी भी करते हैं। दिनांक 12 अप्रैल 2024 को वह तीनों गाड़ी संख्या HP63B3755 को लेकर शिमला से सब्जी लेकर बनारस (वाराणसी) गए थे। लगभग 3-4 दिन पहले पोन्टा निवासी साहिब जाकिर ने अपना माल डोबी बिहार से पोन्टा साहिब लाने के लिये कहा। हम लोग डोबी बिहार से प्याज तथा बन्दगोभी के कट्टे के बीच में डोडे के 08 बोरे दबाकर ला रहे थे। जाकिर माल लदवा कर अपनी गाड़ी से चला गया था। वह लोग वापस पोन्टा साहिब के लिये चल दिये, बिजनौर में पुलिस ने पकड़ लिया। इससे पूर्व दिनांक 14 मार्च 2024 को भी बिजनौर में एक शराब की पेटियों से भरी पकड़ी गयी गाड़ी भी उनके साथी राजेश मधईक की थी।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता –

1. इरफान पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम तरसानू थाना नेरूआ जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश, 2. अब्दुल वारी उर्फ रहमान पुत्र लियाकत अली निवासी ग्राम तरसानू थाना नेरूआ जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश, 3. महबूब पुत्र नूर अहमद निवासी ग्राम तरसानू थाना नेरूआ जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

बरामदगी –

पुलिस ने ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर HP63B3755 में लदे 19 बोरे प्याज व बन्दगोभी के 13 बोरे के बीच छिपाकर रखे प्लास्टिक के 08 बोरों में भरा करीब 15 लाख रुपए कीमत का 380 किलोग्राम डोडा चूर्ण के अलावा 03 मोबाइल फोन और 38,000 /- रुपए नगद बरामद किए।

इरफान व महबूब के खिलाफ दर्ज दो – दो मामले –

1. मु.अ.सं. 26/21 धारा 429/34 भादवि व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना नेहरवा (नेरूआ) जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

2. मु.अ.सं. 183/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना चांदपुर जनपद बिजनौर

शातिर बदमाश अब्दुल वारी उर्फ रहमान पर दर्ज हैं 11 मुकदमे –

1. मु.अ.सं. 20/06 धारा 337/379 भादवि थाना नेहरवा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

2. मु.अ.सं. 179/11 धारा 34/379 भादवि0 थाना नेहरवा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

3. मु.अ.सं. 188/11 धारा 22/29 एनडीपीएस एक्ट थाना नेहरवा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

4. मु.अ.सं. 41/13 धारा 41/42 भारतीय वन अधि0 379 भादवि थाना नेहरवा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

5. मु.अ.सं. 242/15 धारा 11/3 पशु क्रु० अधि० 3/6 गौवध अधि० थाना विकास नगर जनपद देहरादून उत्तराखण्ड

6. मु.अ.सं. 18/17 धारा 283 भादवि0 थाना नेहरवा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

7. मु.अ.सं. 05/19 धारा 22/25/29 एनडीपीएस एक्ट थाना नेहरवा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

8. मु.अ.सं. 30/19 धारा 60/63/72 आबकारी अधि० थाना कौशीकला जनपद मथुरा उ०प्र०

9. मु.अ.सं. 72/20 धारा 22/25 एनडीपीएस एक्ट थाना नेहरवा जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश

10. मु.अ.सं. 122/24 धारा 63/72 आबकारी अधि0 420/467/468/471 भादवि0 थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर

11. मु.अ.सं. 183/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना चाँदपुर जनपद बिजनौर

गिरफ्तार और बरामदगी करने वाली थाना चांदपुर पुलिस की टीम…

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार बैसला, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अनिरूद्ध, कां. अनुज बाना, कां. मोबीन, हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार।

जनपद बिजनौर की स्वाट व सर्विलांस टीम से ये रहे शामिल…

उप निरीक्षक जयवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, उ.नि. शौकत अली प्रभारी स्वाट टीम तथा सर्विलांस टीम से हेड कांस्टेबल जोगेन्द्र, का. विशाल चिकारा, कां. सुजीत तोमर, कां. मोनू कुमार, कां. दीपक जावला के अलावा स्वाट टीम से कां. आकाश।

Posted in , , ,

Leave a comment