newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

47 मुख्य कलाकार, 103 संगत और सहयोगी कलाकार लगाएंगे हाजिरी

संकटमोचन संगीत समारोह के 101वें संस्करण की भव्य तैयारी

वाराणसी (राहुल वर्मा)। संकटमोचन संगीत समारोह के 101वें संस्करण में 47 मुख्य कलाकार, 103 संगत और सहयोगी कलाकार हाजिरी लगाएंगे। 27 अप्रैल से 2 मई तक होने वाले छह निशाव्यापी समारोह में 17 कलाकार पहली बार आमंत्रित किए गए हैं। वहीं कुल कलाकारों में 13 पद्मअलंकृत हैं। यह जानकारी संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र ने रविवार को तुलसी घाट पर बातचीत में दी।

फाइल फोटो

उन्होंने बताया कि गत वर्ष मलमास के कारण इस वर्ष संगीत समारोह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में हो रहा है। अमेरिका में होने वाले सांगीतिक आयोजन में आमंत्रित होने से देश के कई बड़े कलाकार इस वर्ष शुरुआती निशाओं में ही दरबार में हाजिरी लगाएंगे। इस बार समारोह में युवा कलाकारों को खास तरजीह दी गई है। वहीं कुछ ऐसे कलाकार भी हैं जो लंबे अंतराल के बाद मंच पर दिखेंगे। ध्रुपद गायक पं. उमाकांत एवं अनंत रमाकांत गुंदेचा करीब 25 साल बाद, काशी के सितारवादक डॉ. वीरेंद्रनाथ मिश्र 22 साल बाद, मुंबई के बांसुरी वादक पं. राकेश चौरसिया 20 साल बाद तथा मुंबई के सितारवादक पं. नयन घोष 15 साल बाद मंच पर होंगे। वाराणसी की बालवय तबलावादक अवंतिका महाराज, मुंबई की गायिका नंदिनी नरेंद्र बेडेकर आदि शामिल हैं।

Posted in , , , , ,

Leave a comment