नूरपुर में हुआ इन्टर स्कूल कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतिदिन एक घंटे अवश्य खेलना चाहिए: योगेन्द्र पाल सिंह “योगी”
बालिका व बालक वर्ग दोनों में विजेता बनी चिल्ड्रन एकेडमी की टीम
बिजनौर। चिल्ड्रन एकेडमी नूरपुर में इन्टर स्कूल कब्बड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगेन्द्र पाल सिंह “योगी” अध्यक्ष क्रीड़ा भारती बिजनौर व सब इंस्पेक्टर यासीन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं हनुमान जी की मूर्ति के सम्मुख मैदान में नारियल फोड़कर किया गया। इससे पूर्व मां सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए गए।

प्रतियोगिता में 16 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बालिका व बालक वर्ग की दोनों प्रतियोगिता में आयोजक चिल्ड्रन एकेडमी विजेता रही। बालक वर्ग में मार्डन ऐरा बिजनौर उप विजेता जबकि बालिका वर्ग में नेहरू स्टेडियम बिजनौर की टीम उप विजेता बनी जबकि तृतीय स्थान पर स्योहारा के एमएम पब्लिक स्कूल की टीम रही। विजेता टीमों को शील्ड व मेडल देकर मुख्य अतिथि योगेन्द्र पाल सिंह योगी व विद्यालय के चेयरमैन सत्यवीर गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में क्रीड़ा भारती पदाधिकारी अरविन्द अहलावत, राजेन्द्र सोलंकी, विनय तितोरिया, संजीव डवास, अतुल चौधरी, मनित ढाका व आकाश चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मुख्य अतिथि योगेन्द्र पाल सिंह “योगी” ने खेलों को स्वस्थ रहने व शिक्षा का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रतिदिन एक घंटे अवश्य खेलना चाहिए। कालेज के चेयरमैन सत्यवीर गुप्ता, प्रधानाचार्य गौरव गोयल, रविकांत कौशिक उपप्रधानाचार्य द्वारा प्रथम बार भव्य खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं दी गई।
Leave a comment