समाजवादी पार्टी को यूपी में मिल रहीं 17 सीटें, जानिए क्या है इस वायरल मैसेज का सच
सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के ग्राफिक्स के साथ एक स्क्रीनशॉट वायरल है. इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी में 17 लोकसभा सीटें जीतती नजर आ रही है. वायरल स्क्रीनशॉट में दावा किया गया है कि सपा 7 सीटें जीत रही है.
Mood of the Nation Survey Viral Screenshot Fact Check:

लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों के मतदान के बाद एनडीए और इंडिया गठबंधन की जीत हार को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इन सबके बीच तरह-तरह के मैसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक मैसेज सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी शेयर किया जा रहा है.
दरअसल, हम जिस मैसेज की बात कर रहे हैं, वो इंडिया टुडे के ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे के ग्राफिक्स के साथ एक स्क्रीनशॉट है. इसमें समाजवादी पार्टी (सपा) यूपी में 17 लोकसभा सीटें जीतती नजर आ रही है. जब ABP News – बूम लाइव ने इसका फैक्ट चेक किया तो यह वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड निकला. इंडिया टुडे के असल ग्राफिक्स में यूपी में सपा को 7 लोकसभा सीटें जीतने की संभावना व्यक्त की गई है.
यूपी में एनडीए और I.N.D.I.A के बीच है मुकाबला
गौरतलब है कि देश में लोकसभा चुनाव जारी हैं, जिसके लिए 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों का मतदान हो चुका है. अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. यूपी में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के गठबंधन एनडीए और विपक्ष के नेतृत्व वाले I.N.D.I.A गठबंधन के बीच है. I.N.D.I.A गठबंधन में सपा और कांग्रेस भी शामिल हैं.
क्या किया गया है दावा?

एक एक्स यूजर ने इंडिया टुडे के ग्राफिक्स वाला स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, “इंडिया टुडे ने उत्तर प्रदेश के अपने सर्वे में सपा को 17 सीट दी हैं, कांग्रेस को 5 सीट दी हैं, बस देखते जाओ ये तो बस शुरुआत है, सपा 30 से अधिक सीटें अकेले जीतेगी.”
क्या निकला पड़ताल में?
बूम ने वायरल स्क्रीनशॉट की पड़ताल शुरू की. इसके लिए इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल को देखा. हमें चैनल पर 20 मार्च 2024 को अपलोड किया गया मूल वीडियो मिला. वीडियो में 1:35:52 काउंटर पर सर्वे के अनुसार पार्टियों को मिलने वाली संभावित सीटों की संख्या को दिखाया गया है. सर्वे में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को 70 सीटें, अपना दल को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 सीट, एसपी को 7 सीट, बीएसपी को 0 सीट और अन्य को 0 सीट दी गई थीं.
वीडियो यहां देखें: https://www.abplive.com/elections/election-fact-check-uttar-pradesh-mood-of-the-nation-survey-viral-screenshot-samajwadi-party-winning-17-seats-2676304

क्या निकला निष्कर्ष?

सभी तथ्यों को देखने के बाद ये साफ हो गया कि वायरल स्क्रीनशॉट को एडिट किया गया है. जितनी सीट का दावा इसमें इंडिया गठबंधन खासकर सपा के लिए किया गया है, उतनी सीटें असल वीडियो में कहीं भी नहीं दिखाई दी. इस तरह का कोई दूसरा सर्वे भी इंडिया टुडे ने नहीं किया है. इससे साफ है कि यह स्क्रीनशॉट एडिटेड है.
Leave a comment