होमगार्ड पुत्र ने सरकारी नौकरी न मिलने पर उठाया कदम
वाहनों की चैकिंग करते पहले भी पकड़ा जा चुका है दो बार
असली पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली दरोगा
बिजनौर। नगीना थाना पुलिस ने वर्दी पहनकर वाहनों का चालान करते एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व में पहले भी दो बार हल्दौर और शहर कोतवाली बिजनौर में भी पुलिस की वर्दी पहन कर ऐसे कार्य को अंजाम देते हुए पकड़ा जा चुका है।

रविवार शाम नगीना पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक नगीना हरेवली मार्ग पर खो नदी के पुल के पास दरोगा की वर्दी में अकेला वाहनों का ऑनलाइन चालान कर रहा है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दरोगा की वर्दी में पहने खड़ा युवक पुलिस कर्मी नहीं निकला। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम थाना हल्दौर के ग्राम शेरपुर कडियान निवासी सेंटी (24) पुत्र सोमपाल सिंह बताया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह 2021 में हल्दौर में पुलिस का दीवान बनकर व 2022 में शहर कोतवाली बिजनौर में दरोगा बनाकर वाहनों का चालान करते हुए पकड़ा जा चुका है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रविवार दिनांक 28.04.2024 को थाना नगीना पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान थाना नगीना क्षेत्र में खो नदी के पुल के पास से उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा की वर्दी धारण किये हुए व रौब दिखाकर सड़क पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर रुपए लेने का प्रयास करते हुए अभियुक्त सैन्टी कुमार पुत्र सोमपाल सिंह निवासी ग्राम शेरपुर कडियान थाना हल्दौर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उत्तर प्रदेश पुलिस दरोगा की एक पूर्ण वर्दी, 1150/-रुपए, एक मोबाईल फोन व एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। इस संबंध में थाना नगीना पर मु0अ0सं0 119/2024 धारा 171/420/468 भादवि पंजीकृत किया गया है।
सरकारी नौकरी न मिली तो बन बैठा फर्जी दरोगा

अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि उसने वर्धमान डिग्री कॉलेज बिजनौर से बीएससी पास की है तथा उसके पिताजी होम गार्ड हैं। उसने भी सरकारी नौकरी पाने के लिये काफी तैयारी की थी तथा कई बार पुलिस की परीक्षा भी दी, लेकिन नौकरी नहीं लग सकी। काफी समय से बेरोजगार था। पिताजी की वर्दी को देखकर उसे भी पुलिस की वर्दी पहनने का मन होता था। इसी के चलते पहले भी दो बार पुलिस की फर्जी वर्दी पहनकर रुपए ऐंठता हुआ थाना हल्दौर व थाना कोतवाली शहर बिजनौर में पकड़ा जा चुका है। आरोपी ने बताया कि उसे रुपयों की सख्त जरुरत थी तो फिर से पुलिस के दरोगा की एक वर्दी की व्यवस्था करके, अलग- अलग जगहों पर चेकिंग के नाम पर वाहनों को रोककर ऑनलाईन चालान करने का डर दिखाकर रुपए ले रहा था।
ये हुआ बरामद – 1-उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक की एक पूर्ण वर्दी (उत्तर प्रदेश पुलिस का ताज, पी-कैप, दोनों कंधों पर दो दो स्टार (कुल 04 स्टार), दो बैज, सीटी डोरी, मोनोग्राम, अंग्रेजी में PULKIT SALIYAN, PNo. 234111767 लिखी नेम प्लेट, आईकार्ड, बैल्ट मय चपरास, एक होल्सटर, ब्राउन रंग के एक जोडी जूते, खाकी रंग के मौजे, एक शर्ट व एक पेंट रंग खाकी, 2-एक मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर UP20AX-4685 तथा 3-1150/-रुपए नकद।
आपराधिक इतिहास – 1- मु.अ.सं. 296/2021 धारा 170, 171, 406, 420, 468, 506 भादवि थाना हल्दौर जनपद बिजनौर। 2- मु.अ.सं. 604/2022 धारा 171, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली शहर बिजनौर। 3- मु.अ.सं. 119/2024 धारा 171, 420, 468 भादवि थाना नगीना जनपद बिजनौर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – थाना नगीना जनपद बिजनौर के उ0नि0 सरवेज खां, उ0नि0 रामचन्द्र तथा आरक्षी सुनील कुमार।
Leave a comment