न्यू पल्स केयर हॉस्पिटल में पकड़ी गई धांधली
अस्पताल को पैनल से हटाने के लिए लिखा गया पत्र
आयुष्मान कार्ड के बावजूद मरीज से वसूले 72 हजार!

बिजनौर। न्यू पल्स केयर हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद इलाज के नाम पर मरीज से 72 हजार रुपए वसूले गए। इस मामले में शिकायत की जांच में सही पाए जाने पर रिकवरी का नोटिस देने के साथ ही पैनल से हटाने के लिए पत्र लिखा गया है। अनियमितताएं मिलने पर सुपर वेदांता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है। पांच अन्य अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस भेजे गए हैं। दूसरी ओर एचएमएच हॉस्पिटल, श्रेया हॉस्पिटल, आरोग्यम हॉस्पिटल, पूजा हॉस्पिटल, एशियन हॉस्पिटल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना से जुड़े निजी अस्पतालों में पैसे लेकर इलाज करने की लगातार शिकायत मिल रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब मरीजों से पूछताछ की तो उन्होंने पैसे लेकर इलाज करने की बात कही। इसके अलावा कुछ अस्पतालों ने इलाज किसी बीमारी का किया और पोर्टल पर कोई दूसरी बीमारी दिखाई थी।
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डा. आरपी विश्वकर्मा के अनुसार न्यू पल्स केयर हॉस्पिटल में मरीज ने अपना इलाज कराया था। आयुष्मान कार्ड के बावजूद मरीज से 72 हजार रुपए लेकर इलाज करने की बात सामने आई। टीम ने जांच कर अस्पताल से 72 हजार रुपए की रिकवरी और अस्पताल को आयुष्मान योजना पैनल से हटाने का पत्र लिखा है।
Leave a comment