newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर साझा की जानकारी

आकाश आनंद पर कुछ दिन पहले सीतापुर में दर्ज की गई थी एफआईआर

बुआ जी ने भतीजे से उत्तराधिकारी और नेशनल कोआर्डिटनेटर पद छीना

नई दिल्ली। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने उत्तराधिकारी और नेशनल कोआर्डिटनेटर आकाश आनंद को दोनों अहम जिम्मेदारियों से अलग कर दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने यह फैसला सीतापुर में आकाश आनंद के भड़काऊ भाषण मामले को लेकर किया। मायावती ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी देते हुए, इसकी वजह उनका अपरिपक्व होना बताई है।

विदित हो कि आकाश आनंद ने सीतापुर में जनसभा के दौरान भाजपा नेताओं की तुलना आतंकवादियों से करते हुए उन्हें जूतों से मारने की बात कही थी। इस मामले में आकाश आनंद एवं पार्टी के तीन प्रत्याशियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था। बसपा सुप्रीमो ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए अपने भतीजे आकाश आनंद की रैलियों के आयोजन पर रोक लगा दी थी। बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को एक्स पर बयान जारी करके उनको नेशनल कोआर्डिटनेटर के पद और अपने उत्तराधिकारी की जिम्मेदारी से हटाने का ऐलान किया।

जिम्मेदारी निभाते रहेंगे आकाश के पिता

हालांकि उन्होंने आकाश आंनद के पिता और अपने भाई आनंद कुमार को पार्टी व मूवमेंट के हित में पहले की तरह अपनी जिम्मेदारी निभाते रहने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि बसपा का नेतृत्व पार्टी व मूवमेंट के हित में एवं डॉ. आंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाने में हर प्रकार का त्याग व कुर्बानी देने से पीछे हटने वाला नहीं है।इसके लिए कांशीराम जी व मैंने खुद भी अपनी पूरी जिन्दगी समर्पित की है और इसे गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है। यह भी कहा कि मूवमेन्ट के व्यापक हित में पूर्ण परिपक्वता आने तक फिलहाल उन्हें इन दोनों जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।

सियासी गलियारों में हलचल हुई तेज

मायावती के इस फैसले के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के बीच मायावती का फैसला काफी चौंकाने वाला है। अचानक मायावती ने इतना बड़ा फैसला क्यों किया? इस फैसले के पीछे असली वजह क्या है? ऐसे कई सवाल खड़े हो गए हैं।

आकाश ने क्या कहा था भाषण में?

आकाश आनंद ने अपने भाषण में कहा था, ‘यह सरकार बुलडोजर सरकार और गद्दारों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और बुजुर्गों को गुलाम बनाती है वह आतंकवादी सरकार है।’ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद बसपा ने बिना कोई कारण बताए पिछले दिनों आकाश आनन्द की सभी प्रस्तावित रैलियों को स्थगित कर दिया था। आकाश आनंद ने 06 अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट से अपनी पार्टी का अभियान शुरू किया था। बाद में, उन्होंने आगरा, बुलंदशहर, मथुरा, वाराणसी, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़ और कौशांबी सहित पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई रैलियों को संबोधित किया।

बढ़ता गया आकाश आनंद का कद

बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद 28 साल के हैं। शुरुआती शिक्षा नोएडा में करने के बाद लंदन से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। बीते साल मार्च में मायावती ने पार्टी के ही वरिष्ठ नेता अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से उनकी शादी बहुत धूमधाम से की थी। पहली बार 2017 में उनको मायावती के साथ सहारनपुर की सभा के दौरान देखा गया। उसके बाद मायावती ने लखनऊ में एक बैठक के दौरान उनका परिचय कराया था। इसके बाद से आकाश आनंद का कद पार्टी में धीरे-धीरे बढ़ता गया।

Posted in , , ,

Leave a comment