पहले एक महिला नेत्री आरोप लगाते हुए दर्ज करा चुकी रिपोर्ट
…और अब अभिनेत्री के बाल संवारते पूर्व विधायक का वीडियो वायरल
देहरादून। अभिनेत्री के बाल संवारते भाजपा के पूर्व विधायक, पहले भी महिला नेत्री लगा चुकी आरोप। पूर्व विधायक 27 – ज्वालापुर विधानसभा, हरिद्वार उत्तराखंड सुरेश चंद्र राठौर एक अभिनेत्री के बाल संवार रहे हैं। एक बड़े होटल के कमरे में बना वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल। कथित तौर पर टीवी सीरियल अभिनेत्री उर्मिला सनावर के साथ वायरल हो रहा वीडियो। खुद मोबाइल से क्लिप बनाकर नाम लेते नजर आ रही एक्ट्रेस! अभिनेत्री के साथ दो वर्षों से गलत तरीके से रहने की भी चर्चाएं। भाजपा के पूर्व विधायक के कारनामों को लेकर राजनीति भी गरमाई।

03 साल पहले भाजपा नेत्री दर्ज करा चुकी रिपोर्ट
03 साल पहले भाजपा नेत्री दर्ज करा चुकी रिपोर्ट ~ इससे पहले वर्ष 2021 में भाजपा की पूर्व महिला नेत्री ने हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा सीट से विधायक सुरेश राठौर पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल महिला नेत्री, उसके पति एवं तीन न्यूज पोर्टल के मीडिया कर्मियों समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने उसी वर्ष 25 मई को विधायक से रंगदारी मांगने के आरोप में जेल भेजा था।

जमानत पर छूटने के बाद महिला ने कोर्ट के माध्यम से विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, विधायक सुरेश राठौर ने आरोपों को निराधार और राजनीतिक साजिश करार दिया था। विधायक का आरोप था कि उन्हें ब्लैकमेल कर डेढ़ करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी और सौदेबाजी के बाद 30 लाख रुपए में डील की गई।
Leave a comment