घायलों में 07 महिला, 06 पुरुष व 03 बच्चे शामिल
जम्मू कश्मीर जाते ईंट भट्टा मजदूरों की बस खाई में पलटी, 16 घायल
बिजनौर। ईंट भट्टा मजदूरों को लखीमपुर खीरी से लेकर जम्मू कश्मीर जा रही बस खाई में पलट गई। दुर्घटना में 07 महिला, 06 पुरुष व 03 बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गए। मामला थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत बिजनौर नूरपुर मार्ग पर अम्हेडा व पावटी के बीच का है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी हल्दौर में भर्ती कराया।

थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत बिजनौर नूरपुर मार्ग पर अम्हेडा व पावटी के बीच सोमवार सुबह बस रजि० सं० UP27BT8501 अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। बस में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले कर्मी लखीमपुर खीरी से जम्मू कश्मीर जा रहे थे। दुर्घटना में 16 व्यक्ति (07 महिला, 06 पुरुष व 03 बच्चे) मामूली रूप से घायल हुए हैं।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार हेतु सीएचसी हल्दौर भेजा गया। सभी की स्थिति सामान्य है। वहीं यातायात व्यवस्था सुचारु कराई गई।
Leave a comment