वारदात को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाश
जिला मुख्यालय की सनसनीखेज घटना से हड़कंप
गुस्साए परिजनों की पुलिस से नोंकझोंक
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में बुधवार सरेशाम प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर दो हमलावर बाइक से फरार हो गए। एसपी नीरज कुमार जादौन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की हैं। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर थाना कोतवाली बिजनौर शहर से सटे हुए गांव आदमपुर स्थित मन्नू पुरम कॉलोनी निवासी सुशील कुमार (45) पुत्र रामदिया बुधवार देर शाम करीब साढ़े आठ बजे श्री हॉस्पिटल के पास स्थित दुकान पर गए थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वहां पहले से ही घात लगाए बैठे दो नकाबपोश हमलावरों ने सुशील कुमार की कनपटी से सटाकर गोली मार दी। आवाज सुनकर घटनास्थल से थोड़ी दूर स्थित सेंट मैरी चौराहे पर खड़ी यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। सुशील कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वारदात की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों को पुलिस के साथ नोंकझोंक हो गई।

जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मामले के खुलासे के लिए तीन टीम का गठन किया है। एसपी देहात अर्ज, सीओ सिटी राजेश सोलंकी, हल्दौर, किरतपुर और मंडावर थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

Leave a comment