74 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर लिए गए 45 बीजों के नमूने
छापे की भनक लगते ही दुकान बंद कर भागे 05 बीज विक्रेता, नोटिस जारी


बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कृषि, उद्यान, गन्ना विभाग की कई टीम ने जिले भर में बीज विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की. इस दौरान कुल 74 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 45 बीजों के नमूने लिए गए. प्रतिष्ठान बंद कर भागने वाले कुल 05 बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस/ निलंबन जारी किया गया है.


जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता राजवीर सिंह बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील नजीबाबाद, नगीना क्षेत्र में स्थित बीज विक्रेता के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की गई.


इनके अलावा अपर जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील धामपुर एवं उप कृषि निदेशक एवं जिला गन्ना अधिकारी, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील बिजनौर एवं कृषि रक्षा अधिकारी/उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी, बिजनौर की संयुक्त टीम द्वारा तहसील चांदपुर में बीज विक्रेता के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार कार्रवाई की गई.

छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 74 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान/गोदाम में उपलब्ध बीजों में से कुल 45 बीजों के नमूने लिए गए. साथ ही मै. किसान एग्रिक्लीनिक एण्ड एग्री बिजनेस सेन्टर, किरतपुर, मै0 खान खाद एवम बीज भंडार, किरतपुर, मै0 फैसल ट्रेडर्स, किरतपुर, मै0 एग्रिजंक्शन वन स्टाप शॉप, अकबराबाद एवं मै0 एग्रो पेस्टीसाइड, कोटद्वार रोड, नजीबाबाद द्वारा बीज प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने पर कुल 05 बीज विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस/ निलंबन जारी किया गया है.
Leave a comment