newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रेहड़ थाने में वाहन चालक के पद पर थे तैनात

मुरादाबाद के अस्पताल में ली अंतिम सांस

हीट स्ट्रोक ने छीन ली पुलिस कांस्टेबल की जान

बिजनौर। भीषण गर्मी की चपेट में आने से रेहड़ थाने के कांस्टेबल की मौत हो गई। हीट स्ट्रोक से तबीयत बिगड़ने के बाद आरक्षी चालक का इलाज मुरादाबाद के अस्पताल में चल रहा था।

फाइल फोटो

जिला बिजनौर पिछले कई दिन से भयंकर गर्मी ने तांडव मचा रखा है। हालात ये हैं कि पारा 45 से 47 डिग्री तक पहुंच गया है। गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं और बीमार हो रहे हैं। सरकारी और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। दिन में अधिकांश सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसरा रहता है।

बताया गया है कि रामपुर जिले के मिलक क्षेत्र अंतर्गत गांव विक्रमपुर निवासी राकेश शर्मा रेहड़ थाने में ड्राइवर के पद पर तैनात रहे। गुरुवार शाम अचानक आरक्षी राकेश शर्मा की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस स्टाफ ने देर शाम लगभग 08 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अफजलगढ़ में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें हीट स्ट्रोक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन और पुलिस स्टाफ राकेश शर्मा को लेकर मुरादाबाद के विवेकानंद हॉस्पिटल पहुंचे, जहां उनका उपचार शुरू हो गया। आज शुक्रवार सुबह 06:22 बजे राकेश शर्मा की उपचार के दौरान मौत हो गई। रेहड़ कोतवाल धीरज सोलंकी ने पुष्टि करते हुए कहा कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर राकेश शर्मा को अस्पताल पहुंचाया गया था, इलाज के दौरान उनकी जान गई है। मुरादाबाद में ही शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस महकमे में गम का माहौल है।

Posted in , , ,

Leave a comment