नांगल और गाजियाबाद की महिला पत्रकार पर हमले का मुद्दा उठाया
महामहिम को संबोधित ज्ञापन में जताई चिंता
मीडिया कर्मियों पर हमलों को लेकर पत्रकार प्रेस महासंघ चिंतित
बिजनौर। मीडिया कर्मियों पर हमलों को लेकर पत्रकार प्रेस महासंघ चिंतित है। चांदपुर में पत्रकार प्रेस महासंघ ने महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया। ज्ञापन में गाजियाबाद की महिला पत्रकार और नांगल सोती के पत्रकार पर हमले का मुद्दा उठाया गया।

ज्ञापन में कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है। भारत में मीडिया ने लोकतांत्रिक परंपराओं और प्रजातंत्र की रक्षा के लिए हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकतंत्र के रक्षक व समाज के सजग प्रहरी के रूप में पत्रकार अपनी भूमिका नि:स्वार्थ भाव से सफलता पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन पत्रकारों पर आएदिन हो रहे हमले व हत्याओं से पत्रकारिता जगत में भारी भय और शोक व्याप्त है। बीते दिनों जनपद गाजियाबाद में एक महिला पत्रकार के अलावा जनपद बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत नांगल सोती निवासी पत्रकार हिमांशु जोशी पर हुए हमले की पत्रकार प्रेस महासंघ ने घोर निंदा करते हुए लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ को जीवित रखने के लिए भयमुक्त वातावरण व पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की।
पत्रकार सुरक्षा कानून की पैरवी
ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार सुरक्षा कानून नहीं बनने तक पत्रकारों के लिए भयमुक्त वातावरण की कल्पना करना संभव नहीं है। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकार प्रेस महासंघ ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर उचित कार्रवाई की अपेक्षा की। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष विकास शर्मा, नगर अध्यक्ष निजामुद्दीन सैफी, इरफान अंसारी, अतीक अहमद, भुवन राजपूत, डॉक्टर जसवीर, लोकेश कुमार, रहमान, रईस अहमद आदि दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।
Leave a comment