newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद की रिकॉर्ड तोड़ जीत

बिजनौर की नगीना सुरक्षित लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद ने रिकॉर्ड डेढ़ लाख मतों से जीत हासिल की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी 1.50 लाख वोट से हराया। चंद्रशेखर की जीत का एलान होते ही काउंटिंग हाल के बाहर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी कर जश्न मनाया।

Nagina Lok Sabha Result 2024:

नगीना लोकसभा सीट: यह सीट 2009 में सपा, 2014 में बीजेपी और 2019 में बसपा जीत चुकी है। 2024 के चुनाव में पहली बार दलित युवा नेता चंद्रशेखर आजाद यहां से चुनाव मैदान में उतरे। मुस्लिम और दलित वोटरों का रुख यहां चुनाव परिणाम तय करता है।

नगीना सुरक्षित सीट से बीजेपी ने ओम कुमार, सपा से मनोज कुमार और बसपा से सुरेंद्र पाल सिंह चुनाव मैदान में उतरे। आजाद समाज पार्टी से चंद्रशेखर आजाद इस सीट से पहली बार चुनाव मैदान में कूदे। इस सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। यहां कुल 59.54 प्रतिशत वोटिंग हुई। आज 04 जून को मतगणना संपन्न हुई।

नगीना सीट पर चंद्रशेखर आजाद बहुत आगे …

आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद

– 11 बजे तक चंद्रशेखर आजाद को 1 लाख 76 हजार 137 वोट मिल चुके थे। वह 59 हजार 981 वोटों से आगे चल रहे थे। वहीं 01 लाख 16 हजार 156 वोट हासिल कर बीजेपी प्रत्‍याशी ओम कुमार दूसरे नंबर पर थे।

पार्टी / कैंडिडेट
बीजेपी ओम कुमार
सपा मनोज कुमार
बसपा सुरेंद्र पाल सिंह
आजाद समाज पार्टी चंद्रशेखर आजाद

2019 में बसपा ने बीजेपी से छीन ली थी सीट

2019 आम चुनाव में बसपा प्रत्याशी गिरीश चंद्र को 05 लाख 68 हजार 378 वोट मिले थे (कुल वोट का 56.31 प्रतिशत)। बीजेपी के यशवंत सिंह को 04 लाख 1546 मत मिले (39.78 प्रतिशत वोट)। कांग्रेस की ओमवती देवी को 20 हजार 46 वोट (1.99 प्रतिशत) मिले थे। वहीं 06 हजार 528 मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में वोट दिया था। यह कुल वोटिंग का 0.65 प्रतिशत था।

2014 में बीजेपी ने सपा को दी थी मात

बीजेपी ओम कुमार

2014 आम चुनाव में बीजेपी ने सपा के कब्‍जे वाली सीट पर अपना परचम लहराया था। बीजेपी के यशवंत सिंह को 03 लाख 67 हजार 825 वोट मिले थे (कुल वोटों का 39.02 प्रतिशत)। सपा प्रत्‍याशी यशवीर सिंह को 02 लाख 75 हजार 435 वोट (29.22 प्रतिशत) मिले। बसपा के गिरीश चंद्र को 02 लाख 45 हजार 685 मत मिले थे (कुल वोट का 26.06 प्रतिशत)। इससे पहले 2009 लोकसभा चुनाव में सपा के यशवीर सिंह ने इस सीट से जीत हासिल की थी।

मुस्लिम और दलित वोटर निर्णायक

नगीना लोकसभा सीट पर तकरीबन 16 लाख मतदाता हैं। इसमें लगभग 46 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं जबकि 21 प्रतिशत दलित वोटर्स हैं। इस लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं, जिनमें नहटौर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर और नूरपुर शामिल हैं। तकरीबन 70 प्रतिशत मतदाता मुस्लिम और दलित हैं। शेष 30 प्रतिशत मतदाताओं में चौहान, सैनी और कुछ अन्य पिछड़ा वर्ग के मतदाता हैं।

Posted in , ,

Leave a comment