newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

28 हजार वोट से दर्ज की जीत, सपा के दीपक को मिले 364059 लाख वोट

बहुजन समाज पार्टी के विजेंद्र सिंह हासिल कर सके 214812 वो

बिजनौर सीट पर जीते रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान

दीपक समाजवादी पार्टी

बिजनौर। लोकसभा सीट बिजनौर पर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रत्याशी चंदन चौहान ने जीत दर्ज की है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक को पराजित किया। रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने 28 हजार वोट से जीत दर्ज की है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर लोकसभा सीट पर पहले फेज में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था। यहां से आरएलडी के चंदन चौहान और समाजवादी पार्टी के दीपक के बीच मुख्य मुकाबला रहा। वहीं बीएसपी, सहित अन्य पार्टियों से और निर्दलीय मिलाकर कुल 11 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इस बार बिजनौर का वोटिंग प्रतिशत 58.21 रहा।

लोकसभा चुनाव 2024 में राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी चंदन चौहान को 396125 वोट मिले हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी दीपक को 364059 लाख वोट प्राप्त हुए। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी विजेंद्र सिंह को 214812 वोट मिले जबकि अब्दुल बारी 7947 वोटों के साथ चौथे स्थान पर हैं।

2024 का वोट प्रतिशत –

विजेंद्र सिंह बहुजन समाज पार्टी

बिजनौर में इस बार काफी कम वोटिंग हुई। पिछली बार की तुलना में मतदान प्रतिशत 7.09 प्रतिशत कम रहा। इस बार जहां 58.21 प्रतिशत वोटिंग हुई, वहीं पिछली बार 2019 में 65.30 प्रतिशत मतदान हुआ था।

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम

बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में उतरे। बीजेपी से भारतेंद्र सिंह और गठबंधन से बीएसपी के मलूक नागर मैदान में थे। कांग्रेस से नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने चुनाव लड़ा था। इस सीट से बीएसपी के मलूक नागर ने जीत हासिल की, उन्हें 5,56,556 वोट मिले थे। वहीं बीजेपी के भारतेंद्र सिंह 4,86,362 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी 25,833 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे।

Posted in , ,

Leave a comment