newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

तबादले की जद में आए कुल 11 इंस्पेक्टर और 06 सब इंस्पेक्टर

दो कोतवाल समेत 04 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

बिजनौर। लोकसभा चुनाव परिणाम आने के कुछ ही घंटों में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस महकमे में व्यापक फेरबदल कर दिया है। दो प्रभारी निरीक्षक, एक थानाध्यक्ष व एक उपनिरीक्षक समेत चार पुलिस कर्मियों को लाइंस भेज दिया गया है। कुल 11 इंस्पेक्टर और 06 सब इंस्पेक्टर तबादले की जद में आए हैं।

पुलिस कार्यालय से जारी बयान के अनुसार विभागीय कार्यवाही में दोषी पाए जाने के कारण थाना नूरपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार और थाना नगीना के प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार को पुलिस लाइंस भेज दिया है। थाना साइबर क्राइम के निरीक्षक धीरेंद्र कुमार गंगवार अब प्रभारी निरीक्षक थाना नूरपुर का दायित्व संभालेंगे। वहीं क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिंग विंग में तैनात निरीक्षक प्रवेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक नगीना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर सुशील कुमार को थाना बढ़ापुर की कमान सौंपी गई है। वहीं बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिंग विंग भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू श्रीमती पुष्पा को थाना हीमपुर दीपा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है जबकि एएचटीयू में निरीक्षक प्रेमपाल सिंह अब एएचटीयू में ही प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभालेंगे। थाना नूरपुर के निरीक्षक अपराध माधो सिंह बिष्ट को इसी पद पर थाना स्योहारा भेजा गया है। निरीक्षक अपराध थाना स्योहारा नरेशपाल सिंह को इसी पद पर थाना नूरपुर में तैनाती दी गई है। इनके अलावा थानाध्यक्ष नगीना देहात के अस्वस्थ होने के चलते 30 दिवस उपार्जित अवकाश पर होने के कारण अग्रिम आदेश तक निरीक्षक अजीत सिंह रोरिया कार्यवाहक थाना प्रभारी नगीना देहात के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।

इसी प्रकार 11 उप निरीक्षकों में से थानाध्यक्ष किरतपुर उदय प्रताप को थानाध्यक्ष कोतवाली शहर, थानाध्यक्ष शिवाला कलां तेजपाल सिंह को थानाध्यक्ष किरतपुर, प्रभारी चौकी अम्हेड़ा हल्दौर ब्रजकिशोर शर्मा को थानाध्यक्ष शिवाला कलां, थानाध्यक्ष हीमपुर दीपा श्रीमती अन्नू कुमारी एवं थाना चांदपुर से राजेंद्र कुमार को पुलिस लाइंस भेजा गया है।

Posted in , ,

Leave a comment