newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

योग दिवस का ध्येय वाक्य: स्वयं एवं समाज के लिए योग

दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ

बिजनौर। इंदिरा बाल भवन में दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का शुभारंभ चांदपुर विधायक स्वामी ओमवेश, जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस बार योग दिवस का ध्येय वाक्य स्वयं एवं समाज के लिए योग रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन तिलकराज सिंह द्वारा एवं योग क्रियाएं प्रशांत महर्षि द्वारा कराई गई। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी आयुष विभाग, जिला प्रशासन व क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी चिकित्सा अधिकारी, जिला होम्योपैथिक अधिकारी, योगेंद्र पाल सिंह योगी अध्यक्ष क्रीड़ा भारती बिजनौर, श्रीमती सुधा राठी गायत्री परिवार, राकेश शर्मा गोविंद क्लब, संदीप तोमर वरिष्ठ नागरिक समिति, विक्रांत शर्मा पर्यावरण प्रहरी, जयवीर सिंह जिला क्रीड़ा अधिकारी व एमपी सिंह गुड मॉर्निंग क्लब आदि का भरपूर सहयोग रहा।

Posted in , , , ,

Leave a comment