newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बदमाश की फायरिंग में बाल बाल बचे एसएसआई

जवाबी फायरिंग में घायल हुआ बदमाश

पुलिस टीम को 25 हजार इनाम की घोषणा

प्रॉपर्टी डीलर सुशील का हत्यारोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस टीम ने प्रॉपर्टी डीलर सुशील की हत्या में वांछित अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर 05 राउंड फायर किए। एक गोली एसआईआई मृदुल कुमार की पहनी बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम की 02 राउंड जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मौका मुआयना किया और पुलिस टीम के सराहनीय कार्य हेतु 25,000/- रुपए के इनाम की घोषणा की है।

फायरिंग और जवाबी फायरिंग

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 15 जून 2024 को देर रात कोतवाली शहर पुलिस एवं स्वाट/सर्विलांस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सुशील की हत्या करने में शामिल एक बदमाश चांदपुर की तरफ से काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर किसी से मिलने बिजनौर आ रहा है। चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया तो वह नहर की पटरी-पटरी बैराज की तरफ भागने लगा। इस दौरान मोटरसाईकिल गिर गई। बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से 05 राउंड फायर किये। एक गोली वरिष्ठ उप निरीक्षक मृदुल कुमार की पहनी बुलेट प्रुफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ 02 राउंड जवाबी फायरिंग की। बाएं पैर में एक गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस के अनुसार पूछताछ पर बदमाश ने अपना नाम केशव उर्फ कमल पुत्र गोविन्द निवासी म. न. डी-5875 राजीव नगर शमसाबाद पलवर हरियाणा बताया। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस तथा घटनास्थल से 05 खोखा कारतूस एवं स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय, बिजनौर में भर्ती कराया गया है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

09 पहले ही किए जा चुके गिरफ्तार

उपरोक्त अभियुक्त थाना कोतवाली शहर पर पंजीकृत मु.अ.सं. 453/24 धारा 302/120-B/34 भादवि में वांछित है। थाना कोतवाली शहर पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग का अनावरण करते हुए षडयंत्र रचने वाले 09 अभियुक्त 1. वसीम, 2. अतुल चौधरी, 3. नईमुद्दीन, 4. शुभम चौधरी, 5. अरनव तोमर, 6. हसीन, 7. फैजान, 8. सालिक व 9. अजीज को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

ढाई लाख रुपए की ली थी सुपारी, मारने थे 02 और …

पुलिस के अनुसार विस्तृत पूछताछ करने पर अभियुक्त कमल ने बताया कि उसे व एक अन्य शूटर को सालिक ने जनपद बिजनौर के प्रॉपर्टी डीलर सुशील की हत्या करने के लिए बुलाया था और इस काम के लिये 2.5 लाख रुपए दिलवाए थे। योजनानुसार दिनांक 29 मई 2024 को उसने अपने एक अन्य साथी शूटर के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी थी। यह भी बताया कि जनपद बिजनौर में ही दो अन्य लोगों की हत्या करने का भी प्लान था।

पुलिस टीम को 25 हजार इनाम: पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस टीम के सराहनीय कार्य हेतु 25,000/- रुपए के इनाम की घोषणा की है।

गिरफ्तार अभियुक्त से बरामदगी: एक तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा कारतूस तथा घटनास्थल से 05 खोखा कारतूस, स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन व 500 रुपए नगद।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के थाना प्रभारी उदय प्रताप, जयवीर सिंह प्रभारी सर्विलांस सैल, एसएसआई मृदुल कुमार, सब इंस्पेक्टर सुमित राठी, एसआई मीरहसन, स्वाट टीम से मुख्य आरक्षी प्रवेन्द्र सिंह व आरक्षी आकाश कुमार, सर्विलांस टीम से मुख्य आरक्षी जोगेन्द्र कुमार, आरक्षी विशाल चिकारा, आरक्षी सुजीत तोमर, आरक्षी मोनू कुमार, थाना कोतवाली शहर से आरक्षी विशाल, आरक्षी विजय देशवाल, आरक्षी विजय तोमर तथा आरक्षी शुभम सरोहा शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment