newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आयुष विभाग, जिला प्रशासन व क्रीड़ा भारती का संयुक्त आयोजन

दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह: इंदिरा पार्क में हुआ योगाभ्यास

बिजनौर। आयुष विभाग, जिला प्रशासन व क्रीड़ा भारती द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे दशम अन्तर्राष्ट्रीय योग सप्ताह के अन्तर्गत तीसरे दिन इंदिरा पार्क बिजनौर में  योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि गणों का स्वागत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार द्वारा किया गया।

प्रशांत महर्षि द्वारा प्रोटोकॉल के अनुसार योग क्रियाएं कराई गई। डॉ. विमल कुमार द्वारा योग साधकों का आभार व्यक्त किया गया एवं उन्होंने बताया कि इस बार योग का थीम योग स्वयं व समाज के लिए रखा गया है, अतः समाज के अन्य लोगों को भी योग के लिए प्रेरित करना जरूरी है। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। योगाभ्यास में नगर वासियों ने सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर विकास लाठियां, अरविंद अहलावत, राजेन्द्र सोलंकी, संजय कटार आदि उपस्थित रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment