newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नगरीय क्षेत्र व आसपास के गांवों का मानचित्र तैयार 

एडीएम के सभी नियत प्राधिकारी व तहसीलदारों को प्रस्ताव भेजने के निर्देश

अब बनेगा बिजनौर विकास प्राधिकरण, सर्वे शुरू

बिजनौर। प्रशासन ने बिजनौर मुख्यालय समेत जिले के अन्य तहसील शहरों में भी विकास प्राधिकरण बनाने का खाका तैयार कर लिया है। मतलब ये कि लंबे समय से उठी आ रही विकास प्राधिकरण की मांग अब पूरी होने की उम्मीद जगी है। अब शहर में आम आदमी का अच्छा घर बनाने का सपना जल्द पूरा होगा। साथ ही आम आदमी की जेब पर कालोनाइजरों की मनमानी नहीं चलेगी।

बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के चारों ओर कालोनियां विकसित हो रही हैं। कालोनियों में बिक्री का कोई मानक नहीं है, यानि कालोनी काटने वाले अपनी मनमानी से प्लाट का मूल्य वसूल रहे हैं। अब ऐसा नहीं होगा। वजह, विकास प्राधिकरण का गठन होने जा रहा है। विकास प्राधिकरण के लिए मानचित्र तैयार हो गया है। एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने जिला मुख्यालय समेत सभी तहसील के अधिकारियों को नगरीय क्षेत्र व आसपास के राजस्व ग्रामों को सम्मिलित करने को कहा। कहा कि प्रशासन दृष्टिकोण से प्रस्तावित नगरीय क्षेत्र तथा राजस्व ग्रामों की सूची सहित प्रस्ताव तैयार कर विनियमित क्षेत्र कार्यालय में जमा करें। अफसरों के अनुसार प्राधिकरण से प्राप्त राजस्व का उपयोग संबंधित क्षेत्रों के विकास में व्यय किया जाएगा। नक्शे स्वीकृत करने, भवन योजना आदि कार्य होंगे।

विकास प्राधिकरण के लिए सर्वे का कार्य शुरू करा दिया है। इससे शहर के विकास को रफ्तार मिलेगी। प्राधिकरण से अच्छी कालोनियां विकसित होंगी और सड़कों का निर्माण होगा। – मनोज कुमार, एसडीएम सदर बिजनौर।

बिजनौर विकास प्राधिकरण में विनियमित क्षेत्र बिजनौर की सीमा में आने वाले क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य नगर निकायों व राजस्व ग्रामों को सम्मिलित किया जाएगा। सभी नियत प्राधिकारी, एसडीएम एवं तहसीलदारों को दो सप्ताह के अंदर सर्वे आदि कार्य कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए गए हैं।
– विनय कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन बिजनौर।

Posted in , , ,

Leave a comment