newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अभी और अधिकारियों के ट्रांसफर की तैयारी!

08 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, कई जिलों के डीएम भी बदले

लखनऊ। लोक सभा चुनाव 2024 के बाद उत्तर प्रदेश में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की चर्चा शुरू हो गई थी. इसी बीच 08 आईपीएस और कई जिलों के डीएम बदल दिए गए हैं. सूत्रों का कहना है कि अभी और सूचियां निकाली जाएंगी! शासन स्तर पर तैयारियां चल रही हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक द्वारा जारी सूची के अनुसार सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा अब मेरठ, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  मुरादाबाद हेमराज मीना पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली घुले सुशील चंद्रभान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ रोहित सिंह सजवान अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल  अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद, अनिल कुमार द्वितीय पुलिस अधीक्षक चंदौली अब प्रतापगढ़ और पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आदित्य लांग्हे को चंदौली में तैनाती दी गई है।

इसी प्रकार रवीश गुप्ता को डीएम बस्ती, नागेंद्र सिंह को डीएम बाँदा, अनुज कुमार को डीएम मुरादाबाद, राजेंद्र पैसिया को डीएम संभल, अजय द्विवेदी को डीएम श्रावस्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं. मानवेंद्र सिंह को विशेष सचिव आयुष जबकि बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं एआईजी पंजीयन बनाया गया है.

Posted in , , ,

Leave a comment