बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में रहे प्रत्याशी
अभी आगामी रणनीति का नहीं किया खुलासा
चौधरी विजेंद्र सिंह का बसपा के सभी पदों से इस्तीफा
मेरठ। बिजनौर लोकसभा सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे चौधरी विजेंद्र सिंह ने बसपा को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने सभी पदों से इस्तीफा भी बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को भेज दिया है।
उनका यह कदम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। इसके पीछे इन्होंने अपने कुछ निजी कारण बताए हैं। साथ ही कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की मुखिया ने उनको बिजनौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया, जिसको लेकर वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार किसान मजदूर और दलितों की आवाज को बुलंद करते चले आ रहे हैं।

चौधरी विजेंद्र सिंह ने अभी तक किसी अन्य पार्टी में जाने का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही अपने समर्थकों के साथ बातचीत करके अगला कदम उठाएंगे।
Leave a comment