अन्य आईपीएस के दिलों की बढ़ गई हैं धड़कनें
वेटिंग में भेजे गए बलरामपुर के एसपी केशव कुमार
UP में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अभी तक चार अधिकारियों को इधर से उधर किए जाने की सूचना है। देर रात तक इनकी संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। वहीं बाकी बचे आईपीएस के दिलों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

फिलहाल तीन जिलों के कप्तान बदले गए हैं। इससे पहले 25 जून को 08 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे। कुल मिलाकर पिछले कुछ दिनों में ही 12 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस विकास कुमार को बलरामपुर का एसपी बनाया गया है। वहीं बलरामपुर के एसपी रहे केशव कुमार को वेटिंग में भेज दिया गया। आईपीएस आलोक प्रियदर्शी अब फर्रुखाबाद के एसपी होंगे, जबकि बृजेश सिंह को बदायूं का एसपी बनाया गया है।
हाल ही में इनका हुआ तबादला
हाल ही में 08 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए थे। सहारनपुर के एसएसपी विपिन टाडा को मेरठ का एसएसपी, हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी, बरेली एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को एसएसपी एसटीएफ, आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य को बरेली एसएसपी, मेरठ एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी, प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी, चंदौली एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ का एसपी और एसपी रेलवे आगरा आदित्य लांगहे को चंदौली का एसपी नियुक्त किया गया था।
Leave a comment