newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एक जुलाई से लागू होने वाले हैं नए कानून

IPC, CRPC में हो जाएगा बदलाव

नए कानूनों का पाठ पढ़ कर दरोगाओं ने दी परीक्षा

बिजनौर। एक जुलाई से लागू होने वाले नए कानूनों को लेकर प्रशिक्षण उपरान्त परीक्षा का आयोजन पुलिस लाइन बिजनौर के परेड ग्राउंड में किया गया। इसमें कुल 143 निरीक्षक व उप निरीक्षकों ने प्रतिभाग किया।

गौरतलब है कि ब्रिटिशकाल से चले आ रहे भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code),भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं। इन कानूनों के नए नाम भी होंगे। अब भारतीय कानून संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता नए नाम हो जाएंगे। ये तीन कानून भारत की पुलिस और न्याय व्यवस्था की धुरी हैं। अपराध संबंधी विवेचना से लेकर कानूनी प्रक्रिया तक इनका उपयोग होता है। सामान्य नागरिक भी इन कानूनों की धाराओं से परिचित है और प्रमुख अपराधों से संबंधित धाराओं के बारे में जागरूक है, लेकिन इस बड़े बदलाव के बाद पूरी न्यायिक प्रक्रिया में बड़ा बदलाव देखने मिलेगा।

नए कानूनों को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में प्रत्येक थाना प्रभारी/शाखाओं में कार्यरत निरीक्षक व उप निरीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था।

इसी क्रम में पुलिस लाइन बिजनौर के परेड ग्राउंड में भारतीय न्याय संहिता-2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता -2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम- 2023 को लागू किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण उपरान्त परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में प्रत्येक थाना प्रभारी/शाखाओं में कार्यरत कुल 143 निरीक्षक व उप निरीक्षकों ने प्रतिभाग किया।

Posted in , ,

Leave a comment