newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में दुकान चलाना दुश्वार

पुलिस से जान माल व इज्जत की दुहाई, रिपोर्ट दर्ज

शराबी युवकों ने की महिला दुकानदार से बदसलूकी

बिजनौर। सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाके में दुकान चलाने वाली महिला को शराबी युवकों से जान माल व इज्जत का खतरा बना हुआ है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तीन युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस में एक महिला की दुकान है। 27 जून 2024 रात्रि 8.30 बजे शराब के नशे में धुत एक युवक अपने दो साथियों के साथ दुकान पर आया और अश्लील बातें करने लगा। विरोध करने पर बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया। महिला दुकानदार के शोर मचाने पर तीनों आरोपी अपनी गाड़ी लेकर भागे। इस दौरान तेज टक्कर मार कर उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त कर दी। बताया गया है कि उक्त युवक पहले भी इसी तरह की हरकत कर चुके हैं, जिसकी महिला थाना में शिकायत की गई थी। कोई कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं महिला को शराबी युवकों से जान माल व इज्जत का खतरा बना हुआ है। खास बात ये है कि समीप स्थित एक शॉपिंग मॉल की गली में रोजाना काफी लोग शराब पीते हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी तीन युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment