newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

Train Fair Reduced

सोमवार से इस रूट का किराया ₹ 45 नहीं बल्कि मात्र रह गया ₹ 20

आधा हुआ लखनऊ से कानपुर तक मेमू का किराया

दो दर्जन ट्रेन और बढ़ने से रेल यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

पुराने नंबर से दौड़ेंगी 24 मेमू व पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…किराया हुआ आधा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कानपुर तक के सफर के लिए रेल गाड़ियों के किराये में कमी की गई है।सोमवार एक जुलाई 2024 से उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की 24 पैसेंजर और मेमू ट्रेन को उनके पूर्व नंबर से चलाया जाएगा। इसमें लखनऊ की 16 पैसेंजर व मेमू ट्रेन शामिल हैं।

कोरोना काल के बाद से रेलवे मेमू और स्पेशल ट्रेन को शून्य नंबर बढ़ाकर स्पेशल के रूप में चला रहा था। इस कारण यात्रियों से पैसेंजर की जगह एक्सप्रेस ट्रेन का किराया वसूला जा रहा था। पुराना नंबर मिलने से किराया अब करीब 50 प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा। इसलिए स्पेशल ट्रेन के नंबर से संचालित मेमू का लखनऊ से कानपुर का किराया अब 45 रुपए की जगह 20 रुपए हो जाएगा। इसी तरह बालुरघाट – बठिंडा फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13413/13483 बदल कर 15733/15743 हो जाएगा। वहीं बठिंडा – बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का पुराना नंबर 13414/13484 बदल कर अब 15734/15744 होगा।

ये होगा किराए में अंतर
बाराबंकी 30 रुपए – 10 रुपए, अयोध्या 60 रुपए – 30 रुपए, कानपुर 45 रुपए – 20 रुपए, रायबरेली 45 रुपए – 20 रुपए, हरदोई 50 रुपए – 25 रुपए और उन्नाव 45 रुपए – 20 रुपए।

बदल गया इन ट्रेन का नंबर

01. कानपुर-लखनऊ मेमू पुराना नंबर 04214 नया नंबर 64214,

02. अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 04203 64215,

03. लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 04204 64216,

04. उतरेटिया-कानपुर मेमू 04297 64255,

05. शिवपुर-उतरेटिया मेमू 04107 64281,

06. उतरेटिया-शिवपुर मेमू 04108 64282,

07. लखनऊ-कानपुर मेमू 04213 64203,

08. कानपुर-लखनऊ मेमू 04296 64204,

09. लखनऊ-कानपुर मेमू 04295 64211,

10. कानपुर-लखनऊ मेमू 04298 64212,

11. प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 04255 54253,

12. लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 04256 54254,

13. लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 04355 54331,

14. बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 04356 54332,

15. लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 04319 54337,

16. शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 04320 54338.

Posted in , , ,

Leave a comment