newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चोरी करते हैं यहां, बेचते हैं बदायूं और संभल

चोरी की 08 बाइक सहित चार गिरफ्तार, पांचवां फरार 

बिजनौर। नूरपुर पुलिस ने चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं, जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब हो गया।

मुखबिर की सूचना पर रविवार की रात नूरपुर पुलिस ने नहटौर रोड पर कुंडा बलदाना के समीप एक बंद भट्टे पर खड़ी विभिन्न कंपनी की आठ बाइक्स के साथ चार बाइक चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए बाइक चोरों के नाम अनंत राठी उर्फ देशी पुत्र मनोज राठी निवासी बिराल थाना चाँदपुर, अमन यादव उर्फ शेरा पुत्र श्रवण सिंह यादव निवासी खजूरी थाना नूरपुर, रितिक यादव पुत्र छतरपाल यादव निवासी घूँधली थाना चाँदपुर तथा प्रियांशु गुर्जर पुत्र सतीश चौहान निवासी खन्द्रवली थाना कांधला जिला शामली बताए गए हैं। इनके फरार पांचवें साथी अक्षय कुमार की तलाश की जा रही है। पूछताछ में बताया कि वह लोग आसपास के क्षेत्र से बाइक चोरी करते हैं और संभल एवं बदायूं क्षेत्र के भोले भाले लोगों को बेच देते हैं। अभी इन बाइक को वाहन में लादकर ले जाने की फिराक में थे।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में थाना नूरपुर जनपद बिजनौर के उप निरीक्षक सुनील कुमार दीक्षित, उप निरीक्षक सुशील कुमार, उप निरीक्षक राहुल कुमार, उप निरीक्षक प्रशिक्षु गौरव मलिक के अलावा हेड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, विकास कुमार, गौरव तोमर, अरूण कुमार व विपुल कुमार शामिल रहे।

Posted in , , , ,

Leave a comment