newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चोरी की घटनाओं में हुआ था इज़ाफा

थाना नगीना व थाना कोतवाली देहात का मामला

रात्रि गश्त में बरती लापरवाही, दो सिपाही निलम्बित

बिजनौर। रात्रि डयूटी के दौरान गश्त में बरती गई लापरवाही से चोरी की घटनाएं होने के कारण अलग अलग थाना क्षेत्र में तैनात दो सिपाहियों को निलम्बित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने क्षेत्राधिकारी नगीना और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर उक्त कार्रवाई की है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार थाना नगीना पर तैनात आरक्षी भूपेन्द्र कुमार व थाना कोतवाली देहात पर तैनात आरक्षी सुमित कुमार द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत रात्रि डयूटी के दौरान गश्त में लापरवाही बरती गई। इस कारण से चोरी की घटनाएं हुईं। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने इस संबंध में आरक्षी भूपेन्द्र कुमार को क्षेत्राधिकारी नगीना द्वारा प्रेषित रिपोर्ट व आरक्षी सुमित कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। इस संबंध में प्रारंभिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी चांदपुर को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों/दायित्वों के प्रति उदासीनता/शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

Posted in , , ,

Leave a comment