newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डीजीपी मुख्यालय ने जारी की स्थानांतरण सूची

आईपीएस व पीपीएस संवर्ग में अन्य पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जल्दी होगी जारी

10 एडिशनल एसपी का तबादला

लखनऊ। शासन ने 10 अपर पुलिस अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदल दिए हैं। इनमें एएसपी कुंभ मेला के पद पर दो अधिकारियों की भी तैनाती की गई है। डीजीपी मुख्यालय ने स्थानांतरण सूची जारी कर दी है। सूत्रों का कहना है कि आईपीएस व पीपीएस संवर्ग में अन्य पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जल्दी ही जारी हो सकती है।

स्थानांतरित अधिकारी


1. प्रवीन सिंह चौहान उपसेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज एएसपी कुंभ मेला, प्रयागराज।
2. अनित कुमार एएसपी अपराध, मेरठ उपसेनानायक 4वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज।
3. अवनीश कुमार उपसेनानायक 2वीं वाहिनी एसएसएफ, गोरखपुर एएसपी अपराध, मेरठ।
4. असीम चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक, जालौन एएसपी कुंभ मेला, प्रयागराज।
5. प्रदीप कुमार वर्मा उपसेनानायक 1वीं वाहिनी एसएसएफ, लखनऊ एएसपी जालौन।
6. वीरेन्द्र कुमार (प्रथम) अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद कमिश्नरेट उपसेनानायक 1वीं वाहिनी एसएसएफ, लखनऊ।
7. पीयूष कुमार सिंह एएसपी पीटीएस, सुलतानपुर अपर पुलिस उपायुक्त, गाजियाबाद कमिश्नरेट।
8. देवेश कुमार वर्मा एएसपी यातायात, मथुरा एएसपी यूपी पीसीएल मुख्यालय, लखनऊ।
9. मनोज कुमार यादव एएसपी पुलिस अकादमी, मुरादाबाद एएसपी यातायात, मथुरा।
10. कृष्णकांत सरोज अपर पुलिस उपायुक्त, वाराणसी कमिश्नरेट एएसपी ग्रामीण बदायूं (एएसपी राममोहन सिंह के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने पर)।

Posted in , ,

Leave a comment