newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

03 किग्रा० प्लास्टिक गिलास जब्त कर जारी की गई मौखिक चेतावनी

दुकानों / हॉस्पिटल्स / घरों के सामने अवैध/अनावश्यक रूप से निर्मित चबूतरों व जेनरेटर आदि को हटाया

स्टेशन चौराहे से सेंट मैरी चौराहे तक चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बिजनौर। शासन / प्रशासन के निर्देशन में पालिका क्षेत्रान्तर्गत स्टेशन चौराहे से सेंट मैरी स्कूल के चौराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसके अन्तर्गत उक्त क्षेत्र में लोगों द्वारा अपनी दुकानों / हॉस्पिटल्स / घरों के सामने अवैध/अनावश्यक रूप से निर्मित चबूतरों व जेनरेटर आदि को हटाया गया।

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नायब तहसीलदार फैसल कमर की उपस्थिति में अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, टीएसआई बलराम सिंह, अवर अभियन्ता सिविल यशवंत कुमार, कार्यवाहक टीएसआई सुन्दर लाल, राजस्व निरीक्षक अभिनव विश्नोई, संदीप कुमार लिपिक, विपिन देसाई लिपिक एवं अन्य पालिका स्टाफ द्वारा पुलिस बल की सहायता से संयुक्त रूप से पालिका के संसाधानों द्वारा स्थाई / अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया।

अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि कुछ अतिक्रमणकर्ताओं को हाथों हाथ नोटिस भी जारी किये गए। अभियान के दौरान प्रतिबंधित पॉलीथीन / प्लास्टिक के अन्तर्गत 03 किग्रा० प्लास्टिक गिलास जब्त कर मौखिक चेतावनी जारी की गई। उन्होंने बताया कि आगे भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहेगा।

Posted in , ,

Leave a comment