दिल्ली – NCR में सप्लाई हो रहा नकली दूध
एक नामी कंपनी को टैंकर से होती है नकली दूध की सप्लाई
बुलंदशहर FDA की टीम ने पकड़ा नकली दूध से भरा टैंकर
70,000 रुपए का 1400 लीटर दूध बरामद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नकली दूध तैयार करने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. खुलासा हुआ है कि टैंकरों के जरिए इस दूध की सप्लाई दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में की जा रही है. बुलंदशहर खाद्य सुरक्षा विभाग (एफडीए) की टीम ने नकली दूध से भरे एक टैंकर को पकड़ा तो पूरा मामला सामने आया. बताया गया है कि एक नामी कंपनी को नकली दूध की सप्लाई की जा रही थी.
बुलंदशहर FDA की टीम को मिली सफलता
बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली दूध बनाकर सप्लाई करने के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. यहां बड़े पैमाने पर नकली दूध बनाकर दिल्ली – NCR की नामी-गिरामी कंपनी को सप्लाई की जा रही थी. गोपनीय सूचना के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग बुलंदशहर की टीम ने बुधवार को टैंकर पकड़ा. सूचना मिली थी कि नकली दूध का टैंकर सिकंदराबाद की एक डेयरी को जा रहा है. इसके बाद एफडीए की टीम ने मौके पर पहुंच कर लगभग 1400 लीटर नकली दूध से भरे टैंकर को पकड़ा. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि वह कुबेर डेयरी से दूध को लेकर आ रहा था. उस दूध को ग्लूकोज और रिफाइण्ड तेल से तैयार किया गया था. टैंकर से दूध का नमूना जांच के लिए ले लिया गया. टैंकर में भरे 1400 लीटर दूध का अनुमानित मूल्य 70,000 रुपए बताया गया है. उक्त नकली दूध को एफडीए की टीम ने नष्ट कर दिया.

एफडीए की टीम ने ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर खानपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गड़वा में डेयरी चलाने वाले पवन की डेयरी पर छापा मारा. वह जेके डेयरी गजरौला तथा गज डेयरी सिकंदराबाद के लिए दूध कलेक्शन का काम करता है. उसके घर के अलावा बरौली वासुदेवपुर स्याना जनपद बुलन्दशहर पर स्थित कुबेर डेयरी पर भी जांच की गई.
Whey Powder, रिफाइंड तेल और ग्लूकोज से बनाते हैं नकली दूध
पवन के घर पर 15 किलोग्राम Whey Powder, 150 लीटर लिक्विड ग्लूकोज, 15 लीटर रिफाइण्ड तेल, एक बर्तन में खुला रिफाइण्ड तेल और एक बर्तन में दूध मिला. सभी के चार नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिए गए. मौके पर मौजूद सभी सामान जब्त कर लिया गया. प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद सम्बन्धित सभी लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
नष्ट किया गया 1400 लीटर नकली दूध
बुलंदशहर के सहायक खाद्य आयुक्त विनीत कुमार के अनुसार टैंकर से बरामद 1400 लीटर दूध जांच में नकली पाया गया. नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं. सभी को नष्ट कर दिया गया. यह दूध गांव शेखपुर गढ़वा से बनकर आ रहा था. टीम ने गांव पहुंचकर जांच की, वहां नकली दूध बनाने के समान मिले. ग्लूकोज पाउडर, रिफाइंड तेल और वे पाउडर के नमूने ले लिए गए हैं.

Leave a comment