टीम पर शिकायतकर्ताओं के गंभीर आरोप
नजीबाबाद के ग्राम जलालपुर सुल्तान का मामला
पिकनिक मना कर वापस लौटी राशन डीलर की जांच को पहुंची टीम!
~रोहित चौधरी
बिजनौर। राशन डीलर की शिकायत को गांव पहुंची टीम पर शिकायतकर्ताओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जांच को आई टीम ने उन्हें यह कहकर टरका दिया कि वह जांच करने के लिए आवश्यक पत्रावली अपने साथ नहीं लाए हैं। वह अपने कार्यालय में जाकर ही आरोपों की जांच करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लग रहा था कि टीम राशन डीलर की जांच करने नहीं, बल्कि पिकनिक मनाने आई हो!
मामला नजीबाबाद तहसील के ग्राम जलालपुर सुल्तान से जुड़ा है। यहां का राशन डीलर रघुवीर सिंह है। ग्रामीणों की शिकायत पर राशन डीलर की जांच करने पूर्ति निरीक्षक गुरुवार को गांव पहुंचे थे। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राशन डीलर ने टीम के पहुंचने से पहले ही अपने लोगों को वहां बैठा रखा था, जिसकी वजह से शिकायकर्ताओं की बातों को गंभीरता से नहीं सुना गया। जब शिकायतकर्ताओं ने पूर्ति निरीक्षक से कहा कि वह उनके आरोपों की जांच करें तो उन्हें यह कहकर टरका दिया कि वह जांच करने के लिए आवश्यक फाइल यानि पत्रावली नहीं लाए हैं, इस वजह से जांच अपने कार्यालय में जाकर करेंगे।

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब वह जांच करने के लिये आवयश्क कागजात ही नहीं लाए थे, तो जांच किस चीज की करने आए हैं। उन्होंने बताया कि पूर्ति निरीक्षक ने शिकायकर्ताओं की पूरी बात भी नहीं सुनी। शिकायतकर्ताओं ने राशन कार्डाें में यूनिट को फेरबदल की पूरी सूची भी पूर्ति निरीक्षक को दिखाई, लेकिन पूर्ति निरीक्षक शिकायतों के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दिए तथा एक दो शिकायतकर्ताओं के ही बयान लेकर अपने कार्य की इतिश्री कर ली। यह आरोप भी लगाया कि पूर्ति निरीक्षक राशन डीलर का पक्ष कर रहे हैं। इसलिए उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने किसी न्यायिक अधिकारी से उक्त राशन डीलर पर लगे आरोपों और की जांच कराने की मांग की है, हालांकि शिकायकर्ताओं ने बताया कि आने से पहले ही टीम ने उनको फोन कर जांच करने की सूचना दे दी थी।
अब सीएम से शिकायत की तैयारी
शिकायतकर्ता ग्रामीणों ने बताया कि वह मामले की शिकायत अब लखनऊ जाकर सीएम से करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में राशन डीलर जमकर गरीबों के हकों पर डाका डाल रहे हैं। गांव के कुछ खास लोगों को दावत खिलाकर अपने पक्ष में रखते हैं। यदि कोई शिकायत भी करता है तो उसे गंभीरता से नहीं सुना जाता।
डीएम से की थी यूनिट में फेरबदल की शिकायत
विगत 26 जून को ग्राम जलालपुर सुल्तान के ही पूर्व प्रधान राम सिंह कश्यप, चौधरी रघुनाथ सिंह, विजयपाल सिंह, लाखन सिंह, विकास कुमार, कामेन्द्र सिंह, अतर सिंह, रामेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार, मंदीप, जयपाल सिंह, रोहित चिकारा, रिंकू कुमार सहित तमाम लोगों ने राशन डीलर रघुवीर सिंह की शिकायत डीएम से की थी। शिकायतकर्ताओं ने आरोप आरोप लगाया था कि राशन डीलर ने कार्डाें की यूनिट में बड़ा फेरबदल कर रखा है। राशन कार्ड किसी का है तो उसमें यूनिट गांव के अन्य लोगों की जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा राशन डीलर ने अपने व अपने परिजनों के राशन कार्ड बनवा रखे हैं। शिकायतकर्ता अपने राशन कार्ड बनवाने की बात करते हैं तो राशन डीलर उन्हें अपात्र होने की बात कहकर टरका देता है। राशन कार्ड धारक की यूनिटों में उसके परिजनों के नाम न हो कर गांव के अन्य लोगों के नाम शामिल कर रखे हैं। आरोप लगाया था कि राशन डीलर शासन से मिलने वाले खाद्यान्न को ब्लैक में बेच रहा है। उन्होंने उनके गांव के राशन कार्डाें की जांच कराने की मांग की।

शिकायतों की जांच को गांव गए थे। शिकायतकर्ताओं को फोन पर सूचना दी गई थी। उनके बयान दर्ज किए गए। अब ऑनलाइन राशन कार्ड और उनके यूनिट की जांच की जा रही है। इसके बाद ही अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ~ धर्मेन्द्र वर्मा, पूर्ति निरीक्षक।
Leave a comment