■ बैंक खाते की आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई से मैपिंग करा कर खाते को सक्रिय कराना जरूरी
■ मैपिंग न होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए 4774 लाभार्थियों के बैंक खाते
■ वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही 47,181 लाभार्थियों को हो चुका है भुगतान
■ सावधान: रुक सकती है इन लोगों की विधवा पेंशन
बिजनौर। निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन) के लाभार्थियों का इस वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही का भुगतान किया जा रहा है। अभी तक 47,181 लाभार्थियों को प्रथम तिमाही में पेंशन का भुगतान किया जा चुका है जबकि 4774 लाभार्थियों के बैंक खाते एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से मैपिंग न होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने सभी लाभार्थियों से अपील की है कि अपने बैंक से संपर्क कर बैंक खाते को आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई से मैपिंग कराते हुए खाते को सक्रिय करा लें, अन्यथा उनकी पेंशन की धनराशि खाते में हस्तांतरित नहीं हो पाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि विधवा पेंशन के लाभार्थियों की पेंशन का भुगतान प्रथम तिमाही से समस्त पात्र लाभार्थियों को आधार बेस के माध्यम से किया जा रहा है। इसमें 47,181 लाभार्थियों को प्रथम तिमाही में पेंशन का भुगतान किया जा चुका है तथा 4774 लाभार्थियों के बैंक खाते एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से मैपिंग न होने के कारण रिजेक्ट कर दिया है। सीडीओ ने अपील की है कि जिन लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है, वे सभी लाभार्थी बैंक से संपर्क कर अपने बैंक खाते को आधार सीडिंग एवं एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) से मैपिंग कराते हुए खाते को सक्रिय करा लें, अन्यथा उनकी पेंशन की धनराशि खाते में हस्तांतरित नहीं हो पाएगी।

Leave a comment