newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बैर भाव भुलाकर सभी से साथ चलने का आह्वान

नवनियुक्त सपा जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन का भव्य स्वागत

किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा: शेख जाकिर हुसैन

बिजनौर। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन ने कहा कि किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा। सभी को सम्मान दिया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित सपा कार्यालय पर अपने स्वागत समारोह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी से बैर भाव भुलाकर साथ चलने का आह्वान किया। इसी सप्ताह उन्हें जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इससे पहले जनपद बिजनौर की सीमा में प्रवेश करने से लेकर जिला मुख्यालय पहुंचने तक उनका कई स्थान पर भव्य स्वागत किया गया। हाल ही के लोकसभा चुनाव में पार्टी के अभूतपूर्व प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते रहे।

समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शेख जाकिर हुसैन का प्रथम बार बिजनौर आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। जिला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में विधायक स्वामी ओमवेश, विधायक तस्लीम अहमद, नासिर हुसैन, महिला जिला अध्यक्ष प्रभा चौधरी, नगीना लोकसभा से लोक सभा चुनाव प्रत्याशी सेवानिवृत्त जज मनोज, सतपाल, जिला प्रवक्ता अखलाक अहमद पप्पू, पूर्व जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल यादव, डॉक्टर रमेश तोमर इत्यादि मौजूद रहे।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर इसी सप्ताह अनिल यादव के स्थान पर जाकिर हुसैन को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है। अनिल यादव का वर्तमान कार्यकाल 26 मार्च 2023 से अब तक का रहा। इससे पहले भी एक बार वह जिलाध्यक्ष रहे थे और अब दूसरी बार जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। बिजनौर शहर में चांदपुर की चुंगी के निकट के रहने वाले जाकिर हुसैन पूर्व सभासद होने के साथ ही समाजवादी पार्टी के प्रति काफी समय से निष्ठावान रहे हैं। प्रदेश कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रह चुके हैं। 2018 में जब बिजनौर नगर पालिका से वरिष्ठ सपा नेता शमशाद अंसारी की पत्नी रुखसाना परवीन जीत कर चेयरपर्सन बनी थी तो उस समय उनके चुनाव प्रभारी जाकिर हुसैन ही थे।

Posted in , ,

Leave a comment