सांसद रवि किशन पर लगाए थे गंभीर आरोप
अपर्णा को न्यायालय से नहीं मिली कोई राहत
लखनऊ (पंचदेव यादव)। लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद रविकिशन के खिलाफ अपर्णा सोनी नाम की महिला व उनकी बेटी ने प्रेस वार्ता करते हुए, रविकिशन को अपना पिता बताया व कई गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद रविकिशन की पत्नी ने अपर्णा के ऊपर एफआईआर दर्ज कराई थी। जिला न्यायलय में अपर्णा की अग्रिम जमानत याचिका को सुनते हुए कोई भी राहत नहीं दी है।

आप को बता दें कि आरोप लगाने वाली अपर्णा व शिनोवा के मामले में, रविकिशन की पत्नी की ओर से भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में अपर्णा सोनी, बेटी शिनोवा व राजेश प्रेमनाथ सोनी की ओर से अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र जिला न्यायालय, लखनऊ में दाखिल किया गया था। सोमवार को अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जिला न्यायालय की विशेष अदालत ने जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी व सांसद रविकिशन की पत्नी प्रीति शुक्ल के अधिवक्ता ऋषभ चौहान की आपत्ति को स्वीकार करते हुए अपर्णा के वकील को हिदायत देते हुए अगली तारीख 29 जुलाई नियत की है ।

विदित हो कि लोकसभा चुनाव से कुछ ही दिन पहले एक महिला अपर्णा सोनी उर्फ अपर्णा ठाकुर ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मेगास्टार Ravi Kishan पर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि रवि किशन उनकी बेटी शिनोवा के बायलोजिकल पिता हैं। महिला ने इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक इन आरोपों के साथ पहुंचने की कोशिश की थी। ऐसे में सांसद रवि किशन मुश्किलों में घिरते हुए नजर आए थे लेकिन 26 अप्रैल को मुम्बई के दिंडोशी कोर्ट के अंदर से आए इस केस के फैसले से रवि किशन को बहुत बड़ी राहत मिली। रवि किशन के करीबियों का कहना है कि इस पूरे मामले में बड़ी साजिश रची गई थी, जिसका भंडाफोड़ अदालत के अंदर हो गया है और अब इस मामले में दोषियों को अंदर जाने के लिए तैयार रहना होगा।
Leave a comment