newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बीच बचाव को आई बुजुर्ग की पत्नी को दिया धक्का, अंजाम भुगत लेने की धमकी

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज वायरल

पालिका अध्यक्ष के डा. पुत्र ने घर में घुसकर बुजुर्ग को पीटा

बिजनौर। नगर पालिका परिषद बिजनौर की चेयरपर्सन इंदिरा सिंह के पुत्र डॉक्टर अभिनव सिंह ने घर में घुसकर पड़ोसी बुजुर्ग से मारपीट की! ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

थाना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंडावर मार्ग पर जजी चौराहे के पास रहने वाले अवधेश प्रताप सिंह पुत्र स्व. विजेंद्र पाल सिंह राणा ने थाना कोतवाली शहर पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उनके पुत्र विभोर राणा की शादी 30.11.2020 को डा. तेजपाल सिंह की पुत्री अनामिका देशवाल से हुई थी।

बताया कि कुछ समय बाद से ही उनके पुत्र और पुत्रवधु के मध्य मनमुटाव हो गया था। वर्ष 2022 से वे दोनों अलग अलग रह रहे हैं। कई बार संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा प्रयास के बावजूद फैसला नहीं हो सका। डा. तेजपाल सिंह, बिजनौर में डा. बीरबल सिंह के क्लीनिक पर कार्यरत हैं।

अवधेश प्रताप सिंह का आरोप है कि 23 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे डा. अभिनव सिंह उनके घर में घुस आया। घर पर वह व उनकी पत्नी अकेले थे। अभिनव ने आते ही उनके साथ गाली गलौच व हाथापाई करनी शुरू कर दी। उनके मुंह पर घूसों से कई बार प्रहार किये। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। शोर शराबा होने पर डा. बीरबल के यहां से कुछ लोग भी घर में आ गए, जिन्होंने सारा वाक्या देखा और डा. अभिनव सिंह को रोका अन्यथा वह उन्हें जान से मार देता।

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि डा. अभिनव सिंह ने जाते समय उन्हें, उनकी पत्नी तथा दोनों बेटों को जान से मारने की धमकी दी है। शिकायतकर्ता ने डा. अभिनव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। गौरतलब है कि घर में घुसकर बुजुर्ग से मारपीट करने का आरोपी डा. अभिनव सिंह बिजनौर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन इन्दिरा सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बीरबल सिंह के पुत्र बताए जाते हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment