रेंजर चांदपुर नहीं दे सके कोई सटीक जवाब
गुलदार की दहशत से ग्रामीण रात रात भर जागने को मजबूर

बिजनौर। हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम अखलासपुर में गुलदार लगातार दस्तक दे रहा है। पूरा गांव गुलदार की दहशत में जाग जाग कर रात बिताने को मजबूर है। ग्रामीणों ने फोन पर रेंजर चांदपुर से बात की, लेकिन कोई सटीक जवाब नहीं मिला। यह सूचना भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी को दी। श्री चौधरी ने रेंजर चांदपुर को फोन किया लेकिन रेंजर कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए। उन्होंने स्टाफ कम होने के कारण मामला सुबह के लिए टाल दिया।
प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि अभी हाल ही में ग्राम पिलाना में गुलदार के हमले के कारण एक बच्ची ने अपनी जान गवाई है। अगर ऐसी घटना फिर दोबारा किसी गांव में हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। उन्होंने कहा सूचना देने पर भी प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है। और स्टाफ कम होने का बहाना बनाकर वन विभाग अपना पल्ला झाड़ रहा है उन्होंने कहा यदि ग्राम में कोई अप्रिय घटना घटी है तब प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

नलकूप के आसपास कई दिन से घूम रहा गुलदार
दूसरी ओर नहटौर ग्राम करीमपुर मुबारक में धन सिंह के नलकूप के आसपास कई दिनों से गुलदार दिखाई देने से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीण सतेंद्र कुमार, बाबूराम, सोनी, नाथेराम, आशाराम, छोटे, हरपाल सिंह आदि का कहना है कि गुलदार के दिखाई देने से वह डरे हुए हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी खतरा बना हुआ है। ग्रामीण खेती का काम करने के लिए जंगल डर-डर के जा रहे हैं। जंगल में गुलदार कई लोगों को दिखाई दिया है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाए जाने की मांग की है।
Leave a comment