पूर्व में नियुक्त ऐसे व्यक्तियों को पद से हटा कर उनसे वसूला जाए सरकारी वेतन
लेटरल इंट्री के खिलाफ कांग्रेस ने भेजा पीएम को ज्ञापन
बिजनौर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज़ आलम के निर्देशानुसार और वसीम अकरम (एङ) ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग बिजनौर के नेतृत्व में लेटरल इंट्री के जरिए हुई नियुक्तियों के विरोध में प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। कलक्ट्रेट में आज 27-08-2024 को दिए गए ज्ञापन में पूर्व में लेटरल एंट्री के माध्यम से नियुक्त हुए व्यक्तियों को पद से हटाने और उन्हें दिए गए सरकारी वेतन को वसूलने की मांग भी की गई।

ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले दिनों (17 अगस्त 2024) को आपकी सरकार द्वारा ज्वाइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर पोस्ट समेत 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियों को पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी। उनकी इस मांग के बाद दूसरे दिन यानी 20 अगस्त को सरकार द्वारा लेटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया, लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63 लोगों की लेटरल एंट्री के जरिए नियुक्तियां हुई हैं, उन्हें भी क्यों नहीं पद से हटाया गया। जब यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गई तो तार्किक तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्ति भी स्वयं अवैध हो जाती है। इन 63 में से 6 लोग तो सरकार से मोटी तनख़्वाह लेकर फ़िर से निजी सेक्टर में भाग चुके हैं। ज्ञापन में प्रधानमंत्री से मांग की गई कि अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन लोगों को पद से हटाएं और उन्हें दिये गए वेतन और अन्य भत्तों की तय समय सीमा में वसूली सुनिश्चित करें।

इस दौरान वसीम अकरम (एङ) ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक बिजनौर, अल्पसंख्यक प्रदेश उपाध्यक्ष हुमांयू बेग, आदित्य राजपूत वरिष्ठ कांग्रेस नेता, विशाल अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता, वकार अहमद सभासद, मौ.नादिर मलिक ज़िला सचिव बिजनौर, सारिम नबी, वकार अहमद मेम्बर, तहजीब अमान, शादाब यूनुस, उज़ैर एड, जुल्फिकार अहमद, शाहिद मंसूरी, अफजाल अंसारी, पप्पू हलवाई, रिज्वान कुरैशी, डॉक्टर नदीम, वसीम मंसूरी, मुख्तार अंसारी, रशीद अहमद, डॉक्टर जुनैद अली, डॉक्टर अजीम अहमद, मतीन चौधरी, मौहम्मद हिफज़ान, शाहबाज़ अंसारी, नौशाद मलिक, दिलशाद अंसारी, महमूद अंसारी, जावेद, मौहम्मद दिलशाद, मोहम्मद अजमल, मास्टर अली, जमाल अब्बास, अशरफ अंसारी, रशीद मंसूरी, शफीक सैफी, इमरान सिद्दीकी, कुतुबुद्दीन अहमद, असिफ अंसारी, मौहम्मद आरिफ, आदिल अहमद आदि मौजूद रहे।
Leave a comment