newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी, एसपी को भेजा गया पत्र

डीजी के निर्देश पर एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने मांगा जवाब

पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण को सजग हुई सरकार

लखनऊ। लम्बे समय से तमाम तरह के जोखिम और उत्पीड़न, अत्याचार झेल रहे पत्रकारों के पक्ष में प्रदेश पुलिस मुखिया ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार के निर्देश पर एडीजी कानून एवं व्यवस्था ने प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्त, एसएसपी, एसपी को पत्रकार एवं उनके परिवार से जुड़े बिंदुओं से सम्बंधित सवालों का एक पत्र जारी किया है। इस पर दो दिन में जवाब भी मांगा गया है।

पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण के लिए डीजीपी ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों-पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर इसके लिए लिए नोडल अधिकारी बनाने का आदेश दिया है। डीजीपी ने यह पत्र प्रदेश में पत्रकारों व उनके परिजनों पर बिना जांच के दर्ज होने वाले मुकदमों की लगातार शिकायत मिलने के बाद भेजा है।

Posted in , , ,

Leave a comment