newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

स्वास्थ्य विभाग में बड़ी कार्रवाई से मचा हड़कंप

लापरवाह 26 सरकारी डॉक्टर की बर्खास्तगी के निर्देश

लखनऊ (एजेंसी)। ड्यूटी के प्रति लापरवाह रहने और गैर हाजिर होने के कारण स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को इन सभी चिकित्सकों को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा तीन चिकित्सकों की दो साल के लिए दो-दो वेतन वृद्धियां रोकीं गई हैं और एक को परनिंदा प्रविष्टि दी गई है।

अब गैरहाजिर चल रहे चिकित्सकों की खैर नहीं

यूपी सरकार स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले चिकित्सकों को लेकर एक्शन मोड में आ गई है। डिप्टी सीएम ने सचेत कर दिया है कि अगर कोई भी डॉक्टर ड्यूटी के दौरान लापरवाही करता है तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जो चिकित्सक गैर हाजिर चल रहे हैं उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लपेटे में आए 26 चिकित्सक

लापरवाही करने और ड्यूटी से लगातार गैर हाजिर रहने वाले 26 चिकित्सक कार्रवाई के लपेटे में आए हैं। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इन सभी को बर्खास्त करने का निर्देश दिया है। इनमें जालौन, बरेली, मैनपुरी, सिद्धार्थनगर, ललितपुर, बलिया, बस्ती, रायबरेली, मथुरा, फिरोजाबाद, बहराइच, सहारनपुर और शाहजहांपुर के डॉक्टर शामिल हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामले में स्वास्थ्य महानिदेशालय में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात डॉ. नीना वर्मा से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Posted in , , ,

Leave a comment