सरकारी कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता तथा अनुशासनहीनता के आरोप

सिविल लाइंस चौकी प्रभारी निलंबित, विभागीय कार्यवाही भी प्रारम्भ
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने थाना कोतवाली शहर के उप निरीक्षक हरिओम गौतम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारम्भ की गई है।

सिविल लाइंस चौकी प्रभारी के रूप में तैनात उप निरीक्षक हरिओम गौतम पर सरकारी कार्य में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता तथा अनुशासनहीनता के आरोप हैं। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने उक्त कार्यवाही की। उप निरीक्षक हरिओम गौतम तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के साथ ही इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी प्रारम्भ की गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों, दायित्वों के प्रति उदासीनता, शिथिलता न बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment