newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

संवेदनशील पुलिस ही कम कर सकती है पीड़ित की पीड़ा

सीएम योगी ने ली डिप्टी एसपी पासिंग आउट परेड की सलामी

मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। सभी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी मनोयोग से काम करें। संवेदनशील पुलिस ही पीड़ित की पीड़ा कम कर सकती है।

CM Yogi Visit: inaugurate projects worth Rs 401 crore in Moradabad, hand over appointment letters youth
मुरादाबाद के पुलिस अकादमी में सलामी लेते सीएम योगी आदित्यनाथ 

डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर 74 डिप्टी एसपी पास आउट हुए हैं। इनमें 18 महिला एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशिक्षण के दौरान अंत: कक्षीय विषयों, बाह्य कक्षीय विषयों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को सम्मानित किया।

सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी प्रखर पांडेय, अन्तःकक्षीय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी आकांक्षा पांडेय, बाह्य विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को प्रदान किया गया। इसके अलावा परेड कमांडर ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को भी मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम के बाद सीएम ने मुरादाबाद में जिले की 401 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम लगभग साढ़े चार घंटे का समय शहर में बिताएंगे। वह रोजगार मेले में भी शामिल होंगे जहां युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। इसके बाद भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। 

कार्यक्रम को लेकर भारी फोर्स रही तैनात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर आर्यभट्ट स्कूल से लेकर शहर में डेढ़ हजार पुलिस कर्मियों के अलावा ढाई कंपनी पीएसी तैनात की गई। इससे पहले डीआईजी मुनिराज जी ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। एसएसपी सतपाल अंतिल ने रविवार की रात आर्यभट्ट इंटर नेशनल स्कूल में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सुरक्षा के लिए 10 एएसपी, 30 सीओ 55 एसएचओ और इंस्पेक्टर, 300 दरोगा, 900 पुलिसकर्मी और 2.5 कंपनी पीएसी की टुकड़ियां तैनात रहीं।

Posted in , ,

Leave a comment