newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में मांगी थी रकम

भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज

20 हजार रुपए रिश्वत लेते चौकी इंचार्ज गिरफ्तार

लखनऊ। विजिलेंस की टीम ने पारा थाने के डॉक्टरखेड़ा चौकी इंचार्ज को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है। दरोगा ने फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में उक्त रकम मांगी थी।

विजिलेंस के मुताबिक प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी दिनेश कुमार पटेल के खिलाफ पारा थाने में एक एफआईआर दर्ज है। इसकी विवेचना डॉक्टरखेड़ा चौकी इंचार्ज दरोगा राम देव गुप्ता को सौंपी गई थी। विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले। लिहाजा विवेचक को उसमें फाइनल रिपोर्ट लगानी थी। लेकिन, फाइनल रिपोर्ट लगाने के एवज में दरोगा राम देव गुप्ता ने दिनेश कुमार से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। दिनेश ने विजिलेंस टीम से इसकी शिकायत की। टीम ने दरोगा को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। प्लानिंग के तहत सोमवार को दिनेश चौकी में दरोगा को रिश्वत की रकम देने पहुंचे। जैसे ही उनको रकम दी, वैसे ही साथ में आई विजिलेंस की टीम ने राम देव गुप्ता को दबोच लिया। आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Posted in , , ,

Leave a comment